score Card

गंदे पानी में उम्मीद तलाशता रहा युवक, फोन नहीं मिला तो बह निकलीं आंखें

जयपुर में हुई भारी बारिश ने न केवल शहर की सड़कों को जलमग्न किया, बल्कि एक युवक के दिल को भी गहरे दुख से भर दिया. जानिए क्या है मामला...

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जयपुर में हुई भारी बारिश ने न केवल शहर की सड़कों को जलमग्न किया, बल्कि एक युवक के दिल को भी गहरे दुख से भर दिया. रामनिवास बाग क्षेत्र में हुई इस घटना ने शहर की खस्ताहाल जल निकासी व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

पानी में हाथ डालकर खोजा फोन 

हलधर नामक युवक, अपनी एक्टिवा स्कूटी से किसी काम से निकला था. बारिश के चलते सड़क पर भरे गंदे पानी में फिसल पड़ा. इसी दौरान उसका मोबाइल फोन जेब से निकलकर गंदे पानी में गिर गया और बहाव में बहकर कहीं गायब हो गया. उसने काफी देर तक पानी में हाथ डालकर फोन को खोजने की कोशिश की, लेकिन उसे उसका मोबाइल नहीं मिला.

मोबाइल के खो जाने से हलधर बुरी तरह टूट गया. वह सड़क किनारे बैठकर फूट-फूट कर रोने लगा. उसकी आंखों से निकलते आंसुओं ने न सिर्फ राहगीरों का ध्यान खींचा, बल्कि उसके दर्द का वीडियो भी किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

युवक ने सिस्टम को कोसा 

वीडियो में देखा गया कि युवक बार-बार यही कह रहा था कि सिस्टम की गलती है. अगर नालियां सही होतीं, तो मेरा फोन आज नहीं खोता. स्थानीय लोगों का कहना है कि रामनिवास बाग के पास का इलाका हर बारिश में इसी तरह पानी से भर जाता है. क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कुछ ही मिनटों की बारिश से सड़कें तालाब बन जाती हैं.

calender
10 July 2025, 09:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag