score Card

लखनऊ में डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की मौत

यूपी के लखनऊ में डबल डेकर बस में आग लगने से पांच यात्रियों की जलकर मौत हो गई. पुलिस की जांच में पता चला कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिससे पीछे बैठे यात्री फंस गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस महज 10 मिनट में पूरी तरह जलकर राख हो गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई, जिसमें 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह हादसा मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर हुआ. बस दिल्ली से बिहार जा रही थी और इसमें 60 से अधिक यात्री सवार थे.

हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे. अचानक बस में धुंआ भरने पर उनकी नींद खुली. आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर भाग गए. बस में इमरजेंसी गेट नहीं खुलने से कई यात्री फंस गए और वे बाहर नहीं निकल सके. आसपास के लोग बस के सवारियों को बाहर निकालने में मदद करने पहुंचे.

आग की स्थिति और बचाव कार्य

आग इतनी भीषण थी कि 1 किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दीं. 6 दमकल गाड़ियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की.

आग का कारण

एक यात्री ने बताया कि गियर के पास स्पार्क होने के कारण आग लगी थी. आग के कारण बस महज 10 मिनट में पूरी तरह जलकर राख हो गई. एक अन्य यात्री ने बताया कि आग लगने के बाद बस में भगदड़ मच गई और उसने अपनी पत्नी को जगाकर दोनों बस से बाहर निकले.

calender
15 May 2025, 08:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag