FIR के बाद मंत्री विजय शाह का यू-टर्न, कर्नल सोफिया को बताया 'सगी बहन'
मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया, जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी मांगते हुए सोफिया को बहन बताया. बयान को लेकर राजनीतिक घमासान मचा है और मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है.

मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह मुश्किल में फंस गए हैं. इंदौर के मानपुर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. यह कार्रवाई मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर के आदेश पर की गई. विजय शाह पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था.
12 मई 2025 को इंदौर जिले के ग्राम रायकुंडा में एक सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर ऐसी टिप्पणी कर दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यह बयान प्रिंट, टीवी और सोशल मीडिया में तेज़ी से फैल गया. इसके बाद हाईकोर्ट ने खुद इस पर संज्ञान लिया और 14 मई को आदेश दिया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए. कोर्ट ने मंत्री के बयान को "गटर की भाषा" कहा और इसे सेना व महिला अधिकारियों का अपमान बताया.
कौन-कौन सी धाराएं लगीं?
मंत्री विजय शाह के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 152, 196(1)(ख), और 197(1)(ग) के तहत अपराध क्रमांक 188/2025 दर्ज किया गया है.
मंत्री ने मांगी माफी
एफआईआर के बाद विजय शाह ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी. 1 मिनट 13 सेकंड के वीडियो में उन्होंने कहा: "अगर मेरे बयान से किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं दिल से माफी चाहता हूं. कर्नल सोफिया कुरैशी को मैं अपनी बहन से भी ऊपर मानता हूं." उन्होंने कहा कि उनका मकसद सेना और सोफिया कुरैशी के बलिदान को सम्मान देना था, लेकिन दुख और गुस्से में उनसे कुछ गलत शब्द निकल गए.
क्या कहा था विजय शाह ने?
वायरल वीडियो के अनुसार, विजय शाह ने कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों की बहन को सेना में भेजा है. यही बयान अब विवाद की जड़ बन गया है.
राजनीति गरमाई
इस बयान को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा की. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विजय शाह की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.
कर्नल सोफिया कौन हैं?
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक बहादुर अधिकारी हैं. वे देश की सेवा में हमेशा निडर होकर काम करती आई हैं. विजय शाह के बयान को न सिर्फ महिला अफसर का अपमान, बल्कि सेना की गरिमा को ठेस भी माना जा रहा है.
क्या आगे हो सकता है?
सोशल मीडिया पर भी जनता नाराज है और मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. कोर्ट की सख्ती और पार्टी में बढ़ते गुस्से को देखते हुए यह मामला अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ा हुआ बन गया है.


