score Card

दिल्ली के कालकाजी में दिल दहला देने वाली घटना, किराए के मकान में मिले मां और दो बच्चों के शव

दक्षिण दिल्ली के कालकाजी में किराए के मकान से 52 वर्षीय महिला और उसके दो बेटों के शव मिले. पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मान रही है. सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी, कर्ज और मानसिक तनाव को मौत की वजह बताया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में शुक्रवार को एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां एक किराए के मकान में 52 वर्षीय महिला और उसके दो बेटे, जिनकी उम्र क्रमशः 32 और 27 वर्ष थी, मृत पाए गए. शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. घर से बरामद सुसाइड नोट में परिवार की गंभीर आर्थिक परेशानियों और मानसिक तनाव का जिक्र है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

अदालती आदेश के दौरान हुआ खुलासा

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी के अनुसार, यह मामला उस समय सामने आया जब स्थानीय पुलिस एक जमानती अदालत के आदेश के तहत दोपहर करीब 2:45 बजे मकान पर पहुंची. आदेश मकान खाली कराने से जुड़ा था, क्योंकि परिवार पिछले कई महीनों से किराया नहीं चुका पा रहा था. जब पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.

दरवाजा खोलते ही दिखा भयावह दृश्य

काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर टीम ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से घर में प्रवेश किया. दो मंजिला मकान के अंदर एक कमरे में महिला और उसके दोनों बेटे छत के पंखे से लटके हुए मिले. इस दृश्य ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को स्तब्ध कर दिया. तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.

सुसाइड नोट में छलका दर्द

घटनास्थल से करीब डेढ़ पन्ने का एक हस्तलिखित सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जांचकर्ताओं के मुताबिक, नोट में परिवार की लंबे समय से चली आ रही आर्थिक तंगी, बेरोजगारी और अवसाद का जिक्र है. पुलिस का कहना है कि नोट से साफ संकेत मिलता है कि तीनों मानसिक दबाव में थे और परिस्थितियों से बाहर निकलने का उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था.

कर्ज और बेरोजगारी बनी बड़ी वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि परिवार दिसंबर 2023 में इस मकान में रहने आया था और शुरुआती कुछ महीनों के बाद किराया देना बंद कर दिया था. महिला के पति, जो एक प्रॉपर्टी डीलर थे, का वर्ष 2024 में निधन हो गया था. उनके ऊपर परिचितों से लिया गया कर्ज था, जिसे चुकाया नहीं जा सका. पति की मौत के बाद परिवार पूरी तरह आर्थिक संकट में घिर गया.

युवक UPSC की कर रहा था तैयारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों बेटे बेरोजगार थे. छोटा बेटा UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा था, लेकिन लगातार असफलताओं और आर्थिक दबाव के कारण वह भी अवसाद में चला गया था. जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों भाइयों ने कथित तौर पर करीब दो महीने पहले आत्महत्या का प्रयास किया था.

पड़ोसियों की चुप्पी 

पड़ोसियों के मुताबिक, परिवार पिछले कुछ महीनों से काफी अलग-थलग रहता था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था. महिला के पति की मृत्यु के बाद तीनों पूरी तरह अपने हाल पर थे और सामाजिक रूप से भी कटते चले गए थे.

जांच जारी, हर पहलू की पड़ताल

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 194 के तहत तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मुर्दाघर भेज दिया गया है. पुलिस अब सुसाइड नोट, दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की गहन जांच कर रही है. साथ ही, परिवार के रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क कर उनकी हालिया गतिविधियों और मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के सही कारणों पर अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा.

calender
13 December 2025, 07:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag