दोस्त के सीने में मारी 3 गोलियां, फिर हत्या का वीडियो बनाकर किया वायरल... मेरठ में दिल दहला देने वाली वारदात
मेरठ में एक युवक ने अपने दोस्त आदिल को गोली मारकर हत्या कर दी और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे इलाके में खौफ फैल गया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Meerut news: मेरठ में मुस्कान के नीले ड्रम कांड के बाद एक और सनसनीखेज और डरावनी वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने दोस्त को गोली मार कर उसकी हत्या की और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वारदात ने ना केवल मेरठ की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है बल्कि पूरे इलाके में डर और खौफ का माहौल पैदा कर दिया है.
शुरुआत में वीडियो देखकर लोग समझ बैठे कि किसी फिल्म का सीन शूट हो रहा है, लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि ये किसी मनोरंजन का हिस्सा नहीं बल्कि असली हत्या का भयानक दृश्य है. घटना की गंभीरता इस बात से और बढ़ गई कि आरोपी युवक और उसका साथी घटना को रिकॉर्ड कर रहे थे, जबकि मृतक युवक जमीन पर पड़ा था.
कैसे हुई हत्या?
वीडियो में दिखाया गया है कि एक आरोपी युवक ने अपने दोस्त आदिल के सीने में तीन गोलियां चलाईं. हर गोली के बीच केवल कुछ सेकेंड का अंतर था. मृतक आदिल मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके का रहने वाला था. हत्या के बाद आरोपी और उसका साथी बाइक पर बैठकर फरार हो गए. हत्या का 11 सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि वीडियो में युवक गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है. दोनों आपस में दोस्त थे. हत्या क्यों की गई इसकी जांच की जा रही है.
आदिल के परिवार ने दर्ज कराया मुकदमा
आदिल के परिजनों ने लोहिया नगर थाने में छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आदिल को बेहोश करके मारा गया या सीधे गोली मारकर हत्या की गई.
मेरठ में लगातार अपराध की बढ़ती वारदातें
मेरठ में बुधवार को एक के बाद एक तीन अलग-अलग थाना इलाकों में तीन अलग-अलग हत्या की घटनाएं सामने आईं. लोहिया नगर थाना इलाके के नरहाडा में ट्यूबवेल के पास आदिल की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.


