score Card

झारखंड में नक्सलियों पर करारा प्रहार, दो मोस्ट वांटेड उग्रवादी ढेर

झारखंड के लातेहार में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड जन मुक्ति परिषद के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया. एक पर 10 लाख और दूसरे पर 5 लाख का इनाम था. मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हुआ जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. ऑपरेशन अब भी जारी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

झारखंड के लातेहार ज़िले से शनिवार को बड़ी खबर सामने आई है. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच इचवार जंगलों में हुई भीषण मुठभेड़ में झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के दो खूंखार और वांछित नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों में एक पप्पू लोहारा है, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था, जबकि दूसरा प्रभात गंझू था, जिसके सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दोनों झारखंड में लंबे समय से हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे थे.

मुठभेड़ के दौरान एक और नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. सुरक्षा बलों ने उसके पास से एक इंसास राइफल भी बरामद की है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह नक्सली दस्ता किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है और उससे कई अहम जानकारियाँ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

ऑपरेशन में शामिल थी पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम

इस पूरे ऑपरेशन को लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. कार्रवाई में झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम शामिल थी. सूचना मिली थी कि इचवार जंगल में झारखंड जन मुक्ति परिषद के उग्रवादी छिपे हुए हैं, जिसके बाद घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी और सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो बड़े इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया.

आतंक के पर्याय बन चुके थे पप्पू और प्रभात

पप्पू लोहारा और प्रभात गंझू दोनों झारखंड जन मुक्ति परिषद के प्रमुख नेता माने जाते थे. इनका इलाके में आतंक का राज था और कई हिंसक वारदातों में इनकी संलिप्तता सामने आई थी. इन पर कई थानों में हत्या, फिरौती, पुलिस पर हमला और आगजनी जैसे संगीन आरोप दर्ज थे. इनकी तलाश में लंबे समय से पुलिस अभियान चला रही थी.

ऑपरेशन अब भी जारी, मिल सकते हैं और इनपुट

पुलिस का कहना है कि जंगल में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. संभावना जताई जा रही है कि अन्य नक्सली भी जंगल में छिपे हो सकते हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है और ड्रोन व स्नीफर डॉग्स की मदद से सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है.

calender
24 May 2025, 12:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag