‘आर्थिक तंगी से जूझ रहा है महाराष्ट्र’, नीति आयोग की बैठक से पहले संजय राउत ने रखी बड़ी मांग
राज्यसभा सांसद और शिवसेना के नेता संजय राउत ने नीति आयोग की बैठक से पहले महाराष्ट्र की आर्थिक तंगी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने राज्य सरकार से योजनाओं के लिए अधिक फंड लाने की मांग की। साथ ही बीजेपी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद निकाली गई तिरंगा यात्रा पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि यह राजनीति का साधन बन चुकी है.

राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव गुट) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने नीति आयोग की प्रस्तावित बैठक से पहले महाराष्ट्र की गंभीर आर्थिक स्थिति को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि महाराष्ट्र को योजनाओं को संचालित करने के लिए अधिक आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की तिरंगा और सिंदूर यात्रा पर भी तीखा हमला बोला और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा कि नीति आयोग की बैठक केवल औपचारिक चर्चा का मंच नहीं होनी चाहिए, बल्कि राज्यों के जमीनी मुद्दों को हल करने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र की "लाडकी बहिण योजना" समेत कई कल्याणकारी योजनाओं के लिए फंड की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया.
महाराष्ट्र को आर्थिक मदद की सख्त जरूरत
संजय राउत ने कहा कि नीति आयोग की बैठक होती रहती है और वहां देश के विकास के बारे में चर्चा होती है. राज्यों के बैकलॉग के बारे में चर्चा होती है. महाराष्ट्र के पास भी बैकलॉग है. राज्य आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. इसलिए महाराष्ट्र सरकार से उम्मीद है कि सरकारी योजनाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड लेकर आएं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की कई प्रमुख योजनाएं फंड की कमी के चलते ठप हो रही हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है.
'तिरंगा यात्रा' पर केंद्र को घेरा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद निकाली गई तिरंगा यात्रा पर निशाना साधते हुए राउत ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के लोग कह रहे थे कि पहलगाम हमले के बाद राजनीति मत करो. लेकिन अब देखिए, सबसे पहले राजनीति करने कौन जा रहा है? खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. उन्होंने पुलवामा और उरी हमलों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन हमलों को भी अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया.
क्या तिरंगा सिर्फ बीजेपी का है?- राउत
बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर सवाल उठाते हुए संजय राउत ने कहा, कि बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है. क्या तिरंगा हमारा नहीं है? केवल बीजेपी वालों का है? क्या आप तिरंगे के मालिक हैं? क्या तिरंगा आपकी जांगीर है? उन्होंने यह भी कहा कि जिन 26 महिलाओं ने पहलगाम हमले में अपने पति खोए, उनके नाम पर राजनीति करने के बजाय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन किया जाना चाहिए.
'गृहमंत्री का इस्तीफा होना चाहिए'
शिवसेना सांसद ने कहा, “महाराष्ट्र में आप तिरंगा और सिंदूर यात्रा निकाल रहे हैं. ये न भूलें कि हमारे देश की 26 महिलाओं का सिंदूर आपकी वजह से उजड़ गया है. गृहमंत्री का इस्तीफा मांगने के लिए सिंदूर यात्रा निकाली जानी चाहिए.” उन्होंने बीजेपी पर देश के जवानों और उनके परिवारों की भावनाओं के साथ खेलने का आरोप लगाते हुए सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े किए.


