score Card

मशहूर एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

'सन ऑफ सरदार', 'यमला पगला दीवाना' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 23 मई को 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बॉलीवुड और टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का बीती रात निधन हो गया. 54 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम कलाकार, प्रशंसक और सहकर्मी इस खबर से सदमे में हैं.

मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता विंदू दारा सिंह ने उनके निधन की पुष्टि की है. विंदू ने बताया कि मुकुल की तबीयत काफी समय से खराब थी और वे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे. इलाज के दौरान ही उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

अकेलेपन में जी रहे थे मुकुल

विंदू दारा सिंह ने यह भी बताया कि अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल काफी अकेले हो गए थे. वे खुद को दुनिया से काट चुके थे, किसी से मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था और घर से बाहर निकलना तक छोड़ दिया था. उनका मन फिल्मों से भी हटता जा रहा था. शायद यही मानसिक तनाव और भावनात्मक अकेलापन उनकी बिगड़ती तबीयत की एक वजह बना.

साथी कलाकारों ने जताया शोक

मुकुल देव के निधन से उनके तमाम साथी कलाकारों को गहरा सदमा पहुंचा है. विंदू दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "RIP ब्रदर मुकुल देव. तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा हमेशा याद रहेगा. #SonOfSardaar2 में तुम्हारा आखिरी गाना होगा, जहां तुम दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाओगे."

मुकुल देव का फिल्मी सफर

मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म Dastak से की थी और इसके बाद उन्होंने सोन ऑफ सरदार, कहता है दिल, कभी सौतन कभी सहेली जैसी कई टीवी शोज और फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. वो एक प्रतिभाशाली एक्टर थे, जो गंभीर रोल के साथ-साथ कॉमेडी में भी दर्शकों का दिल जीत लेते थे.

अंतिम सफर

फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंप दिया गया है और उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. पूरे बॉलीवुड से श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है.

calender
24 May 2025, 11:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag