score Card

Ludhiana Bypoll Result: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में AAP की लहर, संजीव अरोड़ा बना रहे बड़ी बढ़त

Ludhiana Bypoll Result: लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अपने मजबूत जनाधार का प्रदर्शन किया है. AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा लगातार मतगणना के हर राउंड में बढ़त बनाए हुए हैं, जिससे पार्टी समर्थकों में जश्न का माहौल है. वहीं कांग्रेस के भारत भूषण आशु दूसरे स्थान पर और बीजेपी के जीवन गुप्ता तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Ludhiana Bypoll Result: पंजाब की सियासत में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट का उपचुनाव निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी भी पीछे नहीं हैं, लेकिन शुरुआती रुझानों में मुकाबला AAP और कांग्रेस के बीच ही सिमटता दिख रहा है. काउंटिंग के शुरुआती दस राउंड पूरे हो चुके हैं और अब सिर्फ चार राउंड बाकी हैं. जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही है, आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी होता जा रहा है। वहीं कांग्रेस के भारत भूषण आशु दूसरे और बीजेपी के जीवन गुप्ता तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

संजीव अरोड़ा के घर पर जश्न का माहौल

चुनाव परिणामों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के आवास पर जश्न शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ अपनी खुशी जाहिर की है. उनकी बढ़त ने पार्टी में जीत की उम्मीदें और मजबूत कर दी हैं.

संजीव अरोड़ा को कितनी बढ़त?

अब तक की मतगणना के अनुसार, AAP के संजीव अरोड़ा को कुल 14,486 वोट मिले हैं। कांग्रेस के भारत भूषण आशु 12,200 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बीजेपी के जीवन गुप्ता 10,703 वोट लेकर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। संजीव अरोड़ा फिलहाल 2,272 वोटों की मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं.

बीजेपी ने दिखाई थोड़ी तेजी

काउंटिंग के कुछ राउंड में जीवन गुप्ता ने कांग्रेस से आगे निकलने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन भारत भूषण आशु ने तेजी से वापसी करते हुए दोबारा दूसरा स्थान हासिल कर लिया। हालांकि दोनों के बीच वोटों का अंतर लगातार बना हुआ है.
निर्दलीय उम्मीदवारों का हाल

इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कई निर्दलीय प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त होती दिख रही है। निर्दलीय परमजीत सिंह को अब तक 4 वोट, गुरदीप सिंह को 9, पवनदीप सिंह को 11, नीतू को 33, राजेश शर्मा और बलदेव राज को 41-41, नवनीत गोपी को 42 और रेणु को 44 वोट मिले हैं.

कांग्रेस और बीजेपी की स्थिति क्या?

कांग्रेस जहां दूसरे नंबर पर बनी हुई है, वहीं बीजेपी के लिए यह उपचुनाव अब तक कोई खास नतीजे नहीं ला पाया है। जीवन गुप्ता को तीसरे राउंड तक कुछ बढ़त जरूर मिली थी, लेकिन अब वह स्थायी रूप से तीसरे नंबर पर आ चुके हैं.

कुल मतगणना में कितने राउंड?

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव की मतगणना 14 राउंड में की जा रही है, जिसमें 10 राउंड पूरे हो चुके हैं। अब केवल चार राउंड बाकी हैं और अगर यही रुझान बरकरार रहे, तो संजीव अरोड़ा की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

calender
23 June 2025, 01:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag