score Card

पूर्वांचलवासियों को रोहिंग्या कहने पर BJP मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ 'AAP’ पूर्वांचल विंग का हल्ला बोल

भाजपा सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी की झुग्गियों में रह रहे पूर्वांचल के लोगों को ‘बांग्लादेशी’ और ‘रोहिंग्या’ कह दिया. इस बयान के विरोध में आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विंग ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब भाजपा सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी की झुग्गियों में रह रहे पूर्वांचल के लोगों को ‘बांग्लादेशी’ और ‘रोहिंग्या’ कह दिया. इस बयान के विरोध में आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विंग ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. राजौरी गार्डन स्थित विधायक कार्यालय के बाहर हुए इस प्रदर्शन में ‘आप’ नेताओं ने मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की और कहा कि पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने वाली भाषा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

प्रदर्शन में विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक ऋतुराज झा, अखिलेश पति त्रिपाठी, विनय मिश्रा और दिल्ली महिला विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी समेत बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. यह प्रदर्शन ‘घर-रोजगार बचाओ आंदोलन’ का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य दिल्ली में झुग्गीवासियों के अधिकारों की रक्षा करना है.

पूर्वांचलियों का अपमान: भाजपा की मानसिकता उजागर

आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने झुग्गियों में रहने वाले पूर्वांचलवासियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या बताकर न केवल उनका अपमान किया है बल्कि भाजपा सरकार की असंवेदनशील मानसिकता भी उजागर की है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झुग्गियों को उजाड़ने के अपने फैसले को जायज ठहराने के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूर्वांचल के लोगों की गरिमा के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी.

पूर्व में वादे, अब अपमान: संजीव झा का हमला

विधायक संजीव झा ने तीखे शब्दों में भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने चुनावों के समय इन्हीं झुग्गीवासियों के साथ रातें बिताईं, खाना खाया और उन्हें “माई-बाप” कहकर वोट मांगे. अब वही लोग पूर्वांचलवासियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कह रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या जो झुग्गियों में रह रहे भाजपा कार्यकर्ता हैं, वे भी रोहिंग्या हैं? अगर नहीं, तो वे अपने स्वाभिमान की लड़ाई क्यों नहीं लड़ रहे?

पूर्वांचलियों से माफी मांगे सिरसा: त्रिपाठी की चेतावनी

आप के पूर्वांचल विंग अध्यक्ष अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की सरकार न केवल झुग्गियों को तोड़ रही है, बल्कि पूर्वांचल के लोगों की पहचान पर भी हमला कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मनजिंदर सिंह सिरसा ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो जहां-जहां वे जाएंगे, पूर्वांचल के लोग उनका बहिष्कार करेंगे और काले झंडे दिखाएंगे.

पूर्वांचल से नफरत भाजपा की नीति: ऋतुराज झा

पूर्व विधायक ऋतुराज झा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है और यही बात उनके नेताओं के बयानों से बार-बार स्पष्ट होती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 50 से 60 लाख पूर्वांचलवासी रहते हैं, जिनमें से अधिकतर झुग्गियों और कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं. भाजपा का रवैया इन सभी के लिए अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा को उसका जवाब देंगे.

दोहरा चरित्र नहीं चलेगा: विनय मिश्रा का बयान

पूर्व विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव के दौरान झुग्गियों में जाकर राखी बंधवाते थे, महिलाओं को पैसे देते थे और अब उन्हीं लोगों को अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास में यूपी-बिहार के लोगों की मेहनत शामिल है और भाजपा आज उन्हीं से नफरत कर रही है. उन्होंने भाजपा पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय प्रेम और बाद में नफरत, यह भाजपा की राजनीति का असली चेहरा है.

महिलाओं का भी विरोध: सारिका चौधरी का बयान

आप महिला विंग की दिल्ली अध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा का व्यवहार असहनीय है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यूपी-बिहार के लोग भारत के नागरिक नहीं हैं? उन्होंने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले अधिकांश लोग वर्षों से दिल्ली में बसे हैं, उनके पुरखे भी यहीं रहते थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिरसा का इस्तीफा लेना चाहिए क्योंकि ऐसे नेता को दिल्ली में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

calender
30 June 2025, 08:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag