score Card

राजस्थान के मनोहरपुर में दर्दनाक हादसा: हाइटेंशन तार की चपेट में आई बस, दो मजदूरों की मौत, दर्जनभर झुलसे

उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लेकर जा रही एक बस अचानक हाई-टेंशन तार से टकरा गई. और देखते-ही-देखते आग की लपटें भड़क उठीं. हादसे में दो लोगों की जान चली गई है और एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

शाहपुरा: राजस्थान के शाहपुरा उपखंड के तोड़ी गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. मनोहरपुर थाना क्षेत्र में एक बस हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए. हादसे के बाद बस में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई.

 खबरों के मुताबिक, यह बस उत्तर प्रदेश से मजदूरों को ईंट भट्टे पर काम के लिए तोड़ी गांव ला रही थी. रास्ते में अचानक वाहन 11,000 वोल्ट के ओवरहेड तार से टकरा गया, जिससे बिजली का करंट पूरे बस में फैल गया और कुछ ही क्षणों में बस धू-धू कर जल उठी.

करंट लगते ही मच गई चीख-पुकार

वहां मौजूद लोगों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद बस में चीख-पुकार मच गई. कई मजदूर अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मनोहरपुर पुलिस थाने और प्रशासन को दी.

पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा

जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को पहले शाहपुरा उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा संभवतः बिजली के ओवरहेड तार के बहुत नीचा होने या बस की ऊंचाई अधिक होने के कारण हुआ है.

प्रशासन ने जताया दुख

स्थानीय प्रशासन ने इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.

calender
28 October 2025, 12:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag