बिहार चुनाव से पहले लालू आवास में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने किया विधायक का विरोध, बोले- ये चोर है, दोबार टिकट न दें
Bihar elections 2025 : बिहार चुनाव से पहले राजद के कई विधायकों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार के खिलाफ कार्यकर्ता विकास न करने और जनता की अनदेखी करने के आरोप लगाकर पटना में लालू-राबड़ी आवास पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी ने इस मामले को मामूली बताया है. चुनाव आयोग बिहार दौरे पर है और चुनाव की तारीखें जल्द घोषित हो सकती हैं. विरोध बढ़ने से राजनीतिक हलचल तेज हुई है.

Bihar elections 2025 : बिहार चुनाव की तैयारी के बीच राजद के कई सीटिंग विधायकों को अपने क्षेत्रों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मधेपुरा सदर के विधायक प्रो. चंद्रशेखर के बाद अब मखदुमपुर के विधायक सतीश कुमार के खिलाफ नाराजगी तेज हो गई है. सैकड़ों राजद कार्यकर्ता पटना में लालू-राबड़ी के आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं और विधायक को दोबारा टिकट न देने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सतीश कुमार ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया. प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी और हंगामा भी हुआ, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तनाव तब तक बढ़ता रहा जब तक किसी तरह मामला शांत नहीं हुआ.
RJD प्रवक्ता ने इस मामले को बताया आम बात
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इस घटना को मामूली बताया और कहा कि पार्टी के किसी भी नेता के खिलाफ कोई बड़ा हंगामा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि समर्थक टिकट की उम्मीद में एकत्रित हुए होंगे और यह प्रक्रिया चुनाव के दौरान आम बात है. बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही हो सकता है क्योंकि चुनाव आयोग की टीम दो दिन के दौरे पर बिहार में है.
अन्य दलों के विधायकों पर भी विरोध
राजद के विधायकों के अलावा अन्य दलों के विधायकों को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर के सकटा से जेडीयू विधायक अशोक चौधरी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें उनकी उपस्थिति पर सवाल उठाए गए हैं. क्षेत्रीय जनता का आरोप है कि विधायक अपने क्षेत्र में नहीं आते और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करते. इस प्रकार चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में अंदरूनी असंतोष और विरोध की खबरें बढ़ रही हैं, जो आगामी चुनाव की जटिलताओं को दर्शाती हैं.
विरोध चुनाव के लिए चुनौती
यह विरोध और असंतोष आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टियों के लिए चुनौती साबित हो सकता है, खासकर तब जब टिकट वितरण और उम्मीदवारों के चयन का दौर शुरू हो चुका है. बिहार का राजनीतिक माहौल इस समय काफी गर्म और तनावपूर्ण है, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी नेतृत्व के लिए गंभीर संकेत है.


