Delhi-NCR: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर, एनसीआर में भी AQI 400 के पार

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट जारी है। दिल्ली-एनसीआर इलाकों में आज भी धुंध छाई है।

Janbhawana Times

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट जारी है। दिल्ली-एनसीआर इलाकों में आज भी धुंध छाई है। वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है। दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तिथि में पहुंच गया है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 408 (गंभीर) श्रेणी में पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वर्तमान में यूपी के नोएडा में 'बहुत खराब' श्रेणी में 393, हरियाणा के गुरुग्राम में 'बहुत खराब' श्रेणी में 318 और दिल्ली एयरपोर्ट टी 3 के पास 'बहुत खराब' श्रेणी में 333 है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तिथि में पहुंचा-

दिल्ली में सुबह का AQI 408 दर्ज हुआ। आंनद विहार में AQI 449, मुंडका में 422, वजीरपुर में 434, नरेला में 429, बवाना में 447, अलीपुर में 419, अशोक विहार  में 433, जहांगीरपुरी में 455 और इंडिया गेट 419 दर्ज किया गया है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag