महाराष्ट्र के बारामती में लैंडिंग के वक्त अजित पवार का विमान क्रैश, लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा

महाराष्ट्र के बारामती में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निजी विमान क्रैश हो गया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा तकनीकी खराबी, मौसम या किसी अन्य कारण से हुआ.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

महाराष्ट्र के बारामती में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निजी विमान क्रैश हो गया. जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना लैंडिंग के दौरान हुई, जब पवार किसी चुनाव प्रचार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बारामती पहुंचे थे. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा तकनीकी खराबी, मौसम या किसी अन्य कारण से हुआ.

विमान जलकर खाक 

घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान पूरी तरह आग की चपेट में आ गया और इसके बड़े हिस्से जलकर खाक हो गए. विमान के टुकड़े-टुकड़े होकर जमीन पर बिखर चुके हैं. बताया जा रहा है कि पवार विमान में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे और तभी यह हादसा हुआ. आसपास के लोगों ने बताया कि अचानक आसमान में काला धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक विमान पूरी तरह से जल चुका था.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि पवार भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी आधिकारिक सूत्र से इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं मिली है. घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. घटनास्थल पर आग बुझाने वाली गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं. आग को नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन विमान के किसी भी हिस्से को बचाया नहीं जा सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना गंभीर था कि किसी के बचने की संभावना कम नजर आती है.

यह हादसा न केवल महाराष्ट्र के राजनीतिक क्षेत्र में बल्कि पूरे देश में चिंता और शोक की वजह बना है. चुनावी गतिविधियों के बीच इस तरह की गंभीर घटना से राज्य में राजनीति और प्रशासनिक कार्य प्रभावित होने की संभावना है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag