'हमेशा दलितों का अपमान किया...', इस नेता का जिक्र कर शाह ने कांग्रेस पर किया बड़ा हमला
अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता नई भेष-भूषा लेकर आए जंगलराज को कभी भी सत्ता में नहीं आने देगी. महाठगबंधन 14 तारीख को फिर से ‘चुनाव आयोग’ पर हार का ठीकरा फोड़ने के लिए तैयार है.

सासाराम: गृहमंत्री अमित शाह ने दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता नई भेष-भूषा लेकर आए जंगलराज को कभी भी सत्ता में नहीं आने देगी. महाठगबंधन 14 तारीख को फिर से ‘चुनाव आयोग’ पर हार का ठीकरा फोड़ने के लिए तैयार है.
बिहार की जनता नई भेष-भूषा लेकर आए जंगलराज को कभी भी सत्ता में नहीं आने देगी। सासाराम जनसभा से लाइव... https://t.co/PnY9hZTmJe
— Amit Shah (@AmitShah) November 9, 2025
'NDA की लहर है'
भाजपा नेता अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण में NDA की रिकॉर्ड जीत सुनिश्चित कर दी है. दूसरे चरण में राजद-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है. जनसैलाब बता रहा है कि पूरे बिहार में बस NDA की लहर है. शाह ने राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू-राहुल ने घुसपैठियों को वोट बैंक बनाया है, वे देश में घुसपैठिया कॉरिडोर बनाना चाहते हैं.
'ढिबरी युग समाप्त हुआ'
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में ढिबरी युग समाप्त हुआ है. अब हर घर में बिजली पहुँची है. मोदी जी और नीतीश जी ने बिहार को नक्सलमुक्त बनाया है, लेकिन महाठगबंधन लाल झंडे की आड़ में बिहार में फिर से नक्सलवाद लाना चाहता है. राहुल बाबा कभी शरीर पर धूल नहीं लगने देते, लेकिन घुसपैठिया वोट बैंक के लिए उन्होंने बिहार में यात्रा निकाली है.
'दलितों का अपमान किया'
अमित शाह ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों का अपमान किया, जगजीवन बाबू को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया. सत्ता के लिए लालू & फैमिली ने उस कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है.
कांग्रेस ने हमेशा दलितों का अपमान किया, जगजीवन बाबू को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया।
— Amit Shah (@AmitShah) November 9, 2025
सत्ता के लिए लालू & फैमिली ने उस कांग्रेस के साथ गठबंधन किया। pic.twitter.com/vY8ayRoO94
14 नवंबर को आएंगे नतीजे
आपको बता दें कि बिहार में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान किया जाएगा. जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को दो चरणों में कराने का ऐलान किया था. पहले चरण के तहत वोटिंग 6 नवंबर को संपन्न हो चुकी हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने ताबड़तोड़ प्रचार किया है और सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.


