अमित शाह का बड़ा बयान, बिहार में नीतीश और देश में मोदी ही रहेंगे नेता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में कोई सीट खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम या पीएम की कोई कुर्सी खाली नहीं है.

दरभंगा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में “कोई सीट खाली नहीं है.” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सीएम या पीएम की कोई कुर्सी खाली नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार हैं और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
अमित शाह ने पीएम मोदी की प्रशंसा क्यों की?
अमित शाह का यह बयान उन चर्चाओं के बीच आया है जिनमें विपक्षी खेमे में नए नेतृत्व और संभावित राजनीतिक फेरबदल की बातें चल रही थीं. अमित शाह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की छवि सुधारने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले को बिहार की गौरवशाली विरासत का सम्मान बताया.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा और अखंडता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए. अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है.
बिहार विधानसभा चुनावों का ज़िक्र करते हुए अमित शाह ने जनता से एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है. अमित शाह ने कहा कि मैं दरभंगा की जनता से अपील करता हूं कि सभी 10 सीटों पर एनडीए को विजयी बनाएं. मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर हमारी उम्मीदवार हैं और इस बार लालू यादव की पार्टी को जवाब मिलेगा, क्योंकि जीत मैथिली ठाकुर की होगी.
अमित शाह ने किया राम मंदिर निर्माण का ज़िक्र
अपने संबोधन में अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि वर्षों तक भगवान राम एक तंबू में रहे, लेकिन कांग्रेस, तृणमूल और सपा ने मंदिर बनने नहीं दिया. जब मोदी जी आए, तो उन्होंने वादा निभाया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया. अब समय है कि हम मिथिला में माता सीता का मंदिर बनाएं और राम सर्किट के ज़रिए उन सभी स्थलों को जोड़ें जो भगवान राम से जुड़े हैं.
अमित शाह ने बाद में शांतिपुर की रैली में कहा कि बिहार को प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद, नीतीश कुमार का नेतृत्व और चिराग पासवान का उत्साह मिला है. यह गठबंधन राज्य में एनडीए की स्थिति को और मजबूत बनाएगा और बिहार के विकास को नई दिशा देगा.


