score Card

देश में महंगाई को एक और झटका, आज से दूध की कीमत में हुई 5 रुपए की बढ़ोत्तरी

देश में महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। सब्जियों, फलों, दालों, दूध समेत कई खाद्य सामग्री के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों बाद ही देश में होली का पाव त्यौहार मनाया जाएगा। जिसक तैयारी अभी से शुरू हो गई है। लेकिन होली से पहले देश की आम जनता को बड़ा झटका लगा है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

देश में महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। सब्जियों, फलों, दालों, दूध समेत कई खाद्य सामग्री के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों बाद ही देश में होली का पाव त्यौहार मनाया जाएगा। जिसक तैयारी अभी से शुरू हो गई है। लेकिन होली से पहले देश की आम जनता को बड़ा झटका लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है उसके बाद दूध के रेट में भी बढ़ोत्तरी की जानकारी सामने आई है। उसमें कहा जा रहा है कि एक लीटर दूध के लिए अब 5 रूपये और अधिक देना होगा। मुंबई में भैस के दूध के थोक कीमतें मंगलवार की देर रात 5 रूपये प्रति लीटर महंगी हो गई है।

आज यानी 1 मार्च से दूध के लिए आपको 5 रूपये और देने होगें। मुबंई दुग्ध उत्पादक संघ ने पिछले शुक्रवार को भैंस के दूध के थोक मूल्य में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। एमएमपीए की कार्यकारी समिति के सदस्य सीके सिंह ने कहा- थोक दूध की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 85 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी और 31 अगस्त तक लागू रहेंगी। इसके बाद मलाईदार ताजा भैंस के दूध के लिए मुंबई में 3,000 से अधिक रिटेल विक्रेताओं द्वारा रिटेल बाजार में समान बढ़ोतरी होगी, जो अब 1 मार्च से लगभग 90 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा, अभी इसकी कीमत 85 रुपये प्रति लीटर है।

calender
01 March 2023, 01:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag