score Card

शामली जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश

शामली में शांति और सौहार्द का माहौल बिगाड़ने की कोशिश गाँव भूमिया खेड़ा पर फेके गए मांस के टुकड़े भूमिया खेड़ा में अलग-अलग 11 जगह फेके गए मांस के टुकड़े।

शामली में शांति और सौहार्द का माहौल बिगाड़ने की कोशिश गाँव भूमिया खेड़ा पर फेके गए मांस के टुकड़े भूमिया खेड़ा में अलग-अलग 11 जगह फेके गए मांस के टुकड़े।

कल शनिवार को भूमिया खेड़ा पर होना है हवन यज्ञ हवन यज्ञ से पहले दिया गया माहौल बिगाड़ने की घटना को अंजाम भूमिया खेड़ा पर मांस के टुकड़े फेके जाने से ग्रामीणों में आक्रोश घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिक्का का मामला।

दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिक्का का है जहां पर शामली शांति और सौहार्द का माहौल बिगाड़ने की कोशिश गांव भूमिया खेड़ा पर फेके गए मांस के टुकड़े भूमिया खेड़ा में अलग-अलग जगह पर फेके गए हैं जब गांव वालों ने सुबह यह देखा तो हड़कंप मच गया गांव वाले भूमिया खेड़े पर इकट्ठा होना शुरू हो गए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई गांव वाले काफी आक्रोश में नजर आ रहे थे क्योंकि कल शनिवार के दिन भूमिया खेड़े पर हवन यज्ञ होना था।

उससे पहले ही भूमिया खेड़े पर 11 जगह मांस के टुकड़े फेके गए तुरंत थाना आदर्श मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची साथ में एसडीएम और सीओ मौके पर पहुँचे तथा साक्ष्य जुटाने में लग गए और जांच में जुट गए गांव वालों को आक्रोशित देखते हुए मौके पर शामली जनपद के एएसपी ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचे गांव वालों को समझाया गया और जल्द ही माहौल बिगाड़ने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

इसके लिए टीम गठित कर दी गई है और पुलिस द्वारा मांस के टुकड़े भूमिया खेड़े से उठा लिए गए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रात किसी शरारती तत्व ने भूमिया खेड़े पर 11 जगह मांस के टुकड़े डाल दिए इससे गांव वालों में काफी आक्रोश है मौके पर एसडीएम साहब सीओ साहब एएसपी साहब मौके पर पहुंचे हैं जांच की जा रही है। फिलहाल भूमिया खेड़े पर से मांस के टुकड़े उठा लिए गए हैं अब पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

आखिर कौन ऐसा शरारती तत्व है जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है जब सुबह हम लोग पूजा करने के लिए आए तो यह हमने देखा कि यहां पर मांस के टुकड़े पड़े हुए हैं। लेकिन ऐसे शरारती तत्व को सजा मिलनी चाहिए क्योंकि आज तक हमारे गांव में ऐसा कभी नहीं हुआ है। अब पुलिस को अपनी जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

calender
02 September 2022, 05:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag