आजम खान को वापस मिली Y कैटेगरी, जेल से बाहर आते ही सुरक्षा हुई बहाल
Azam Khan: सपा नेता आज़म खान को जेल से रिहा होने के बाद फिर से Y श्रेणी सुरक्षा मिल गई है. कमांडो और PSO तैनाती के साथ इसे उनके राजनीतिक पुनरुत्थान का संकेत माना जा रहा है.

Azam Khan: उत्तर प्रदेश की राजनीति के कद्दावर नेता और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ चेहरा मोहम्मद आज़म खान को एक बार फिर से Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब उनके साथ पहले की तरह कमांडो और व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSO) तैनात रहेंगे.
जेल जाने के बाद हटा दी गई थी सुरक्षा
आजम खान पर पिछले वर्षों में कई मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. जेल जाने के दौरान उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी. लेकिन अब रिहा होने और राजनीतिक गतिविधियों में दोबारा सक्रिय होने के बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ खतरे की आशंका को देखते हुए उनकी सुरक्षा बहाल कर दी है.
Y श्रेणी सुरक्षा का दायरा
Y श्रेणी सुरक्षा मिलने के बाद आजम खान के साथ एक पूरी सुरक्षा टीम मौजूद रहेगी. इसमें कमांडो दस्ते और PSO शामिल होते हैं, जो हर वक्त उनके साथ रहकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. माना जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने हालात का आकलन करने के बाद यह कदम उठाया है.
सपा का अहम चेहरा
आज़म खान लंबे समय से उत्तर प्रदेश की राजनीति का अहम हिस्सा रहे हैं. वे कई बार मंत्री पद संभाल चुके हैं और समाजवादी पार्टी की सरकारों में प्रभावशाली रहे हैं. हालांकि, विवादों और मुकदमों के कारण उनका राजनीतिक सफर कठिन दौर से गुज़रा और उन्हें लंबा समय जेल में बिताना पड़ा.
रिहाई के बाद सक्रियता
जेल से बाहर आने के बाद आजम खान ने अपने गढ़ रामपुर में दोबारा राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. वे लगातार जनता से मिल रहे हैं और सपा के लिए मुस्लिम समाज के प्रमुख नेता के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम वर्तमान में विधायक हैं और परिवार फिर से राजनीति में मजबूती से सक्रिय हो रहा है.
संकेत राजनीतिक वापसी का
आज़म खान की सुरक्षा बहाली को केवल प्रशासनिक फैसला ही नहीं, बल्कि उनके राजनीतिक पुनरुत्थान का संकेत भी माना जा रहा है. सपा में उनकी पकड़ और मुस्लिम वोट बैंक पर उनका प्रभाव अब भी अहम है, जिसे देखते हुए उनका सक्रिय रहना पार्टी के लिए रणनीतिक रूप से ज़रूरी है.


