score Card

सियासी तूफान की आहट! मजीठिया केस से डरे सुखबीर बादल: बलतेज का दावा

बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के बयान पर आप नेता बलतेज पन्नू ने प्रतिक्रिया दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता बलतेज पन्नू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पन्नू ने कहा कि सुखबीर बादल की बातों से साफ झलकता है कि अब उन्हें अपने और अपने परिवार के भविष्य की चिंता सताने लगी है. उन्हें डर है कि अगला नंबर उनका भी हो सकता है, खासकर उन कंपनियों के खुलासे के बाद जिनसे उनका नाम जोड़ा जा रहा है.

बलतेज पन्नू का सुखबीर बादल पर पलटवार

बलतेज पन्नू के मुताबिक, सुखबीर बादल की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में घबराहट साफ तौर पर दिखाई दी. उन्हें यह एहसास हो चुका है कि जो गलतियां उन्होंने की हैं, उनके नतीजे भी अब सामने आने लगे हैं. पन्नू ने याद दिलाया कि 2007 से 2017 तक पंजाब में अकाली दल की सरकार के दौरान किस तरह से गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और दमन का माहौल बना हुआ था, जिसे पंजाब की जनता अब तक नहीं भूली है.

कोटकपूरा गोलीकांड का जिक्र करते हुए पन्नू ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही संगतों पर पुलिस ने गोलियां चलाई थीं. उन पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे गए थे. सुखबीर बादल को यह याद रखना चाहिए कि वही पुलिस उस वक्त सुबह-सुबह धरने पर बैठे लोगों पर अत्याचार कर रही थी और अब वही समय उनके लिए डर का कारण बन गया है.

पन्नू ने अकाली दल को घेरा 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए सुखबीर बादल इतने अहंकारी हो गए थे कि वे बिना चुनाव के 25 साल तक राज करने की बात करते थे. वे यह भूल गए थे कि लोकतंत्र में चुनाव हर पांच साल में होते हैं, न कि एक बार सत्ता में आकर हमेशा के लिए. पन्नू ने कहा कि अब अकाली दल के नेताओं का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और इसी कारण वे अब हर बात से घबराए हुए हैं.

calender
28 June 2025, 08:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag