भगवंत मान ने दिल्ली के मॉडल टाउन में किया रोड शो
मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी के लिए प्रचार करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के वास्ते उनकी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया. मान ने दावा किया कि अगर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती है तो आप सरकार के तहत मिलने वाली सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी.

दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी के लिए प्रचार करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के वास्ते उनकी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया.
मान ने रोड शो के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचे, बिजली और पानी जैसे प्रमुख मुद्दों पर काम करने के लिए प्रशंसा की. मान ने दावा किया कि अगर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती है तो आप सरकार के तहत मिलने वाली सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी.
उन्होंने रोड शो में लोगों को संबोधित करते हुए कहा ‘‘वे (भाजपा) आपसे सब कुछ छीन लेंगे. वे सिर्फ़ लड़ाई की बात करते हैं, शिक्षा की नहीं.’’ आप के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पांच फरवरी को जैसे ही आप झाड़ू (आप का चुनाव चिह्न) का बटन दबाएंगे, आप अगले पांच साल के लिए अपने बच्चों के भाग्य का फैसला कर देंगे. उनका भाग्य गलत हाथों में मत दीजिए.’’
वित्तीय सहायता का वादा
विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र में वित्तीय सहायता का वादा करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए मान ने कहा, ‘‘भाजपा ने आपके बैंक खातों में 15 लाख रुपये जैसे बड़े-बड़े वादे किए थे, अब वे कह रहे हैं कि वे सिर्फ 2,500 रुपये देंगे. वे किस तरह के लोग हैं?’’
महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता
भाजपा ने महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता, प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर तथा वरिष्ठ नागरिकों को 2,500 रुपये पेंशन देने का वादा किया है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होंगे और मतगणना आठ फरवरी को होगी.
इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.