बिहारः बाहुवली अनंत सिंह ने किया सरेंडर, सोनू-मोनू गैंग से हुई थी समर्थकों की झड़प, गैंगस्टर सोनू पहले ही कर चुका है आत्मसमर्पण

मोकामा गैंगवार मामले में बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बाहुबली अनंत सिंह सरेंडर करने के लिए अदालत पहुंचे थे. वहीं, आज फायरिंग मामले में ही सोनू गैंगस्टर ने भी सरेंडर किया था. बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच बुधवार को झड़प हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मोकामा गैंगवार मामले में बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बाहुबली अनंत सिंह सरेंडर करने के लिए अदालत पहुंचे थे.उन्हें यहां से सीधे बेऊर जेल भेजा जा सकता है. वहीं, आज फायरिंग मामले में ही सोनू गैंगस्टर ने भी सरेंडर किया था. जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह ने पटना जिले के बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया है. सरेंडर करने के लिए अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधे बाढ़ कोर्ट पहुंचे थे.

गैंगवार में बाल-बाल बचे थे अनंत सिंह

आपको बताते चलें कि बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच बुधवार को झड़प हो गई. दोनों ओर से फायरिंग की गई. अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बचे थे. वारदात के दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू मोनू को नामजद करते हुए कुल तीन FIR दर्ज की थीं.

शुक्रवार को अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश को सोनू-मोनू गैंग ने निशाना बनाया. हमजा गांव में मुकेश के घर पर इस गैंग से जुड़े बदमाशों ने फायरिंग की. इसके बाद आरोपी सोनू सिंह और सहयोगी रौशन ने थाने में सरेंडर कर दिया.

मुकेश पर 65 लाख रुपये गबन करने का आरोप

सोनू-मोनू का ईंट भट्ठा का कारोबार भी है. इस कारोबार को संभालने के लिए सोनू-मोनू ने मुकेश को बतौर मैनेजर रखा था. आरोप है कि मुकेश ने सोनू-मोनू के कारोबार से संबंधी 65 लाख रुपये का गबन किया है. 65 लाख रुपये के गबन मामले में सोनू-मोनू ने मुकेश के घर पर ताला लगा दिया था. इसी बात की शिकायत करने मुकेश अनंत सिंह के पास पहुंचा था. शिकायत मिलने के बाद अनंत सिंह ने सोनू-मोनू से बात भी की, लेकिन ये दोनों अड़ गए और घर का ताला नहीं खुला. इसी बीच, मुकेश ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस की मदद से मुकेश के घर का ताला खुला.

जब मुकेश घर वापस आया तो अनंत सिंह उसके घर पहुंचे और उससे मुलाकात की. यहीं पर सोनू-मोनू भी बैठे थे. अनंत सिंह ने समझाने का प्रयास किया तो सोनू-मोनू बहस करने लगे. हालांकि, वह नौरंगा अपने घर चले गए. लेकिन, इसी बीच, अनंत सिंह के समर्थक भी वहां पहुंच गए. अनंत सिंह भी पहुंचे. थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की जाने लगी.

गैंगवार के मामले में तीन केस दर्ज

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और कुख्यात सोनू–मोनू के बीच गैंगवार के मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज हुआ है. फायरिंग को लेकर पंचमहाल थाने में तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं. ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने बताया था कि फायरिंग मामले में तीन केस दर्ज किए गए.

अनंत सिंह के खिलाफ भी हुआ केस

एक ग्रामीण के आवेदन पर सोनू-मोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जबकि सोनू-मोनू की मां उर्मिला देवी के बयान पर पूर्व जनप्रतिनिधि अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. तीसरी एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज की गई, जिसमें पुलिस के काम में बाधा खड़ी करने और फायरिंग से जुड़ा मामला है.

calender
24 January 2025, 01:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो