score Card

बिहार बजट 2025-26: सम्राट चौधरी ने पेश किया 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए किन योजनाओं पर होगा फोकस

बिहार सरकार ने 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर दिया है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के विकास पर खास जोर दिया गया है. बेगूसराय में कैंसर अस्पताल, छात्रवृत्ति बढ़ोतरी, महिला स्पेशल बस सेवा जैसी कई नई योजनाओं का ऐलान हुआ है. साथ ही, पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ानें शुरू होने की भी खबर है. लेकिन बजट पेश होते ही विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया! आखिर इस बजट में और क्या-क्या खास है और विपक्ष ने क्यों जताया विरोध? जानिए पूरी खबर...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bihar Budget 2025-26: बिहार की जनता के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम रहा, क्योंकि राज्य सरकार ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

यह इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ सरकार का आखिरी बजट है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जिनके पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है, ने यह बजट पेश किया. खास बात यह है कि यह पिछले बजट से 38,169 करोड़ रुपये ज्यादा है.

स्वास्थ्य क्षेत्र को मिली खास तवज्जो, कैंसर अस्पताल की होगी स्थापना

बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि राज्य में ‘कैंसर केयर सोसाइटी’ बनाई जाएगी और बेगूसराय में कैंसर अस्पताल की स्थापना की जाएगी, क्योंकि यहां कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज मिलते हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कुल 20,335 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.

शिक्षा और ग्रामीण विकास पर सरकार की नजर

बिहार सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए 60,954 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. वहीं, ग्रामीण विकास के लिए 16,193 करोड़ रुपये और ऊर्जा क्षेत्र के लिए 13,483 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

महिलाओं के लिए खास योजनाएं, ‘महिला हाट’ और विशेष बस सेवा का ऐलान

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने पटना में ‘महिला हाट’ स्थापित करने की योजना बनाई है. इसके अलावा, राज्य के सभी पंचायतों में ‘कन्या विवाह मंडप’ बनाए जाएंगे. महिलाओं की सुविधा के लिए सरकार राज्य के प्रमुख शहरों में महिला स्पेशल बस सेवा भी शुरू करेगी. खास बात यह है कि इन बसों की ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं होंगी.

छात्रवृत्ति राशि बढ़ाई गई, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सरकार ने पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति माह कर दी है. इसके अलावा, बिहार सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में प्रशिक्षित करेगी. इससे महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ानें शुरू होंगी

बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है. सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि अगले तीन महीनों में यहां से हवाई उड़ानें शुरू हो जाएंगी, जिससे उत्तर बिहार के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

सियासी ड्रामा भी देखने को मिला, विपक्ष का वॉकआउट

बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. बिहार का यह बजट कई मायनों में खास रहा. सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं और पर्यटन पर फोकस करते हुए योजनाओं का ऐलान किया है. अब देखना होगा कि आगामी चुनावों में यह बजट एनडीए सरकार के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है!

calender
03 March 2025, 05:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag