बिहार कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला फाइनल: CM नीतीश के कोटे से 15-16 मंत्री, BJP को मिलेगा बड़ा हिस्सा- सूत्र
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार जीत हासिल की है. जिसके बाद से पार्टी राज्य की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी, जबकि जदयू को दूसरा स्थान मिला.

बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. चुनावी परिणामों के अनुसार जदयू और बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन ने राज्य में अपनी बढ़त बनाई है. अब मंत्रिमंडल गठन की तैयारियों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और सूत्रों के अनुसार विभिन्न दलों के बीच पद बांटने को लेकर सहमति बन गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल में किन विधायकों को शामिल किया जाएगा, इसको लेकर अभी राजनीतिक समीकरणों पर आखिरी चर्चा जारी है. केंद्रीय नेताओं और राज्य मंत्रियों की बिहार आगमन के बीच इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
मंत्रिमंडल में पदों का बंटवारा तय
सूत्रों के अनुसार नए मंत्रिमंडल गठन के लिए बनी सहमति के अनुसार 6 विधायकों पर एक मंत्री पद दिए जाने का फार्मूला तय किया गया है. इसी आधार पर विभिन्न दलों के लिए संभावित संख्या इस प्रकार है:-
-
जदयू: 14 मंत्री
-
बीजेपी: 9 से 6 मंत्री (अनुमानित)
-
लोजपा (रामविलास के कोटे से): 3 मंत्री
-
जितन राम मांझी की पार्टी: 1 मंत्री
-
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी: 1 मंत्री
इस बंटवारे से साफ है कि गठबंधन में सभी प्रमुख सहयोगी दलों को संतुलित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री आवास पर हलचल
बिहार में मंत्रिमंडल गठन की कवायद के बीच मुख्यमंत्री आवास पर हलचल तेज है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. उनके साथ ही मंत्री विजेंद्र यादव भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे.
सूत्रों के अनुसार, नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री को चुनाव में जीत की बधाई दी और मंत्रिमंडल गठन प्रक्रिया को लेकर अंतिम राय साझा की. राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर इन बैठकों का महत्व काफी बढ़ गया है.


