सोना 8000 रुपये सस्ता... जानिए MCX पर सोने का ताजा अपडेट
सोने-चांदी के बाजार में बीते सप्ताह जोरदार उछाल के बाद शुक्रवार को अचानक ब्रेक लग गया. MCX पर सोना 2.64% लुढ़क गया, जबकि चांदी तो एक ही दिन में 6,940 रुपये प्रति किलो तक धड़ाम से गिरी. क्या यह गिरावट का सिर्फ एक झटका है या बड़ा सुधार आने वाला है?

नई दिल्ली: अगर आप जल्द ही सोना या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस समय मार्केट पर नजर रखना बेहद जरूरी है. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा. एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का वायदा भाव अचानक क्रैश हो गया, जबकि घरेलू बाजार में भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई से अभी तक 8,000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है.
उधर चांदी के दामों में भी तेज गिरावट देखी गई, जहां एक दिन में कीमतें हजारों रुपये टूट गईं. लगातार उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक यह समझने की कोशिश में हैं कि यह खरीद का सही समय है या नहीं. तो आइए एक नजर डालते हैं ताजा रेट और पूरे बाजार के हाल पर.
MCX पर सोना इतनी तेजी से टूटा
बीते हफ्ते जहां सोना मजबूती से उछलता दिखा था, वहीं शुक्रवार को इसमें भारी बिकवाली दर्ज की गई. 5 दिसंबर एक्सपायरी वाला सोना वायदा भाव ₹1,21,800 पर खुला था. कारोबार के दौरान यह ₹1,27,048 तक चढ़ा. लेकिन दिन के अंत में यह ₹3,351 की बड़ी गिरावट के साथ ₹1,23,400 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एक दिन पहले 13 नवंबर को यह ₹1,26,751 था.
अपने हाई ₹1,32,294 से सोना अभी भी ₹8,894 प्रति 10 ग्राम सस्ता है.
चांदी का हाल
शुक्रवार को चांदी के दामों ने भी जोरदार गोता लगाया. चांदी का वायदा भाव ₹6,940 या 4.27% गिरकर ₹1,55,530 प्रति किलो आ गया. चांदी अपने लाइफटाइम हाई ₹1,70,415 से अब ₹14,885 प्रति किलो सस्ती हो चुकी है. 20 दिन में 7,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना.
यदि हालिया अवधि देखें तो:-
20 अक्टूबर को 10 ग्राम सोना ₹1,30,624 पर बंद हुआ था. इस बीच 20 कारोबारी दिनों में सोने का दाम ₹7,224 गिर चुका है.
घरेलू बाजार में गोल्ड-चांदी के रेट में तेज उतार-चढ़ाव, IBJA के अनुसार घरेलू बाजार में इस सप्ताह सोना तेज़ी के बाद आखिरी दिन टूट गया. सोमवार को 24 कैरेट सोना ₹1,22,441 प्रति 10 ग्राम था. गुरुवार तक यह उछलकर ₹1,26,554 पहुंच गया. लेकिन शुक्रवार को इसमें भारी गिरावट आई और यह ₹1,24,794 पर आ गया — यानी एक दिन में ₹1,760 प्रति 10 ग्राम की गिरावट.
अन्य क्वालिटी में भी यह गिरावट दर्ज की गई:-
-
22 कैरेट सोना: ₹1,14,311 प्रति 10 ग्राम
-
18 कैरेट सोना: ₹93,596 प्रति 10 ग्राम
-
चांदी भी ₹1,62,730 से टूटकर ₹1,59,367 प्रति किलो पर आ गई.
सोना खरीदने से पहले जरूर ध्यान रखें ये बातें
-
IBJA रेट पूरे देश में एक समान होते हैं, लेकिन दुकानों पर आपको 3% GST + मेकिंग चार्ज देना पड़ता है.
-
सोने की शुद्धता हमेशा हॉलमार्क से जांचें:
-
24 कैरेट = 999
-
22 कैरेट = 916
-
18 कैरेट = 750
-
ऐसे समय में जब रेट में तेज गिरावट हो रही हो, सही जानकारी लेकर खरीदारी करना बेहद महत्वपूर्ण है.


