बिहार में NDA की प्रचंड बढ़त, अब 'बारी बंगाल की...' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पहले दिन से ही साफ था कि बिहार अराजकता, भ्रष्टाचार या लूट की सरकार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.

बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की स्पष्ट बढ़त के बीच केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार ने अराजक शासन को नकार दिया है और अब बीजेपी की निगाहें पश्चिम बंगाल पर हैं. जैसे-जैसे रुझानों में NDA का आंकड़ा भारी अंतर से आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती गई.
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि यह जीत विकास, स्थिरता और सुशासन की जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं और जनता ने अराजकता, भ्रष्टाचार और लूट की राजनीति को दोबारा मौका नहीं दिया. उनके अनुसार, यह जनता का स्पष्ट फैसला है कि राज्य में शांति और न्याय की राह पर आगे बढ़ना है.
गिरिराज सिंह का बयान
चुनावी रुझानों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार हमने तय कर लिया था कि अराजकता की सरकार नहीं बनेगी. बिहार के युवा समझदार हैं. यह विकास की जीत है. हमने बिहार जीत लिया है. अब बंगाल की बारी है. उन्होंने आगे कहा कि पहले दिन से ही साफ था कि 'बिहार अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और लूट की सरकार को स्वीकार नहीं करेगा.'
RJD पर निशाना, युवाओं और जनता का जिक्र
गिरिराज सिंह ने RJD और तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोगों ने शांति, न्याय और विकास को चुना. भले ही आज के युवाओं ने वो पुराने दिन न देखे हों, लेकिन उनके बुजुर्गों ने देखे थे. जब तेजस्वी यादव थोड़े समय के लिए भी सरकार में थे, तब भी लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश देखी थी. उनका कहना है कि जनता ने ऐसे अनुभवों को ध्यान में रखते हुए विकास के पक्ष में फैसला दिया है.
क्या पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार?
चुनाव परिणाम यह तय करेंगे कि बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता संभालेंगे या नहीं. NDA की भारी बढ़त फिलहाल इस ओर इशारा कर रही है कि गठबंधन की सरकार बनने की संभावना मजबूत है.


