Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले RJD में बदलाव, मंगनी लाल मंडल बनेंगे नए प्रदेश अध्यक्ष
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए मंगनी लाल मंडल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है. उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.
Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा दांव खेला है. मंगनी लाल मंडल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना तय है. उन्होंने 14 जून को आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद उन्हें पार्टी कार्यालय लेकर पहुंचे. नामांकन के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की मौजूदगी ने इसे अहम बना दिया. पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन के समक्ष मंडल ने पर्चा दाखिल किया. चूंकि उनके अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया, इसलिए उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. 19 जून को ज्ञान भवन, पटना में राज्य परिषद की बैठक में उनके नाम की औपचारिक घोषणा होगी. 76 वर्षीय मंगनी लाल मंडल अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आते हैं, जिसकी बिहार में 36% जनसंख्या है. पार्टी इस वर्ग को साधने की रणनीति के तहत उन्हें नेतृत्व सौंप रही है.