score Card

Bihar Election Result: वो 12 सीटें जहां मिली बीजेपी को हार, पांच पर मुस्लिम कैंडिडेट पड़े भारी

एनडीए ने बिहार में 202 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि भाजपा 89 सीटों पर विजयी रही. मजबूत लहर के बावजूद भाजपा को 12 सीटों पर हार मिली, जिनमें कई मुस्लिम उम्मीदवारों ने उसे कड़ी टक्कर देकर पराजित किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने इस बार ऐतिहासिक विजय हासिल की है और कुल 202 सीटों के साथ सत्ता पक्ष की ताकत और मजबूत हुई है. इनमें से अकेली भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की, जो उसे सदन में सबसे बड़ा दल बनाती है. भाजपा ने कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन तेज लहर के बावजूद उसके 12 उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. इन हारों में पांच सीटें ऐसी थीं जहां भाजपा को मुस्लिम उम्मीदवारों ने पटखनी दी.

किन सीटों पर बीजेपी को लगा झटका?

1. बायसी सीट: AIMIM ने छीनी जीत

बायसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को AIMIM उम्मीदवार गुलाम सरवर ने भारी अंतर से हराया. सरवर ने 27,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. तीसरे स्थान पर आरजेडी के अब्दुस सुबहान रहे. 2020 में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

2. बिसफी सीट: RJD ने बदला समीकरण

बिसफी में भाजपा के हरिभूषण ठाकुर को आरजेडी उम्मीदवार आसिफ अहमद ने 8,107 मतों से हराया. 2020 में ठाकुर इसी सीट से जीतकर आए थे, लेकिन इस बार समीकरण पूरी तरह बदल गया.

3. किशनगंज सीट: कांग्रेस ने रोकी भाजपा की राह

किशनगंज में भाजपा की स्वीटी सिंह को कांग्रेस उम्मीदवार कमरुल होदा ने 12,794 वोटों से मात दी. इस सीट पर AIMIM के शम्स आगाज भी मजबूती से उभरे और 51,000 से अधिक वोट हासिल किए. स्वीटी सिंह पिछली बार भी दूसरे स्थान पर रही थीं.

4. कोचाधामन सीट: AIMIM ने फिर बचाई सीट

कोचाधामन में भाजपा उम्मीदवार बीना देवी तीसरे नंबर पर रही. AIMIM के मोहम्मद सरवर आलम ने आरजेडी के मुजाहिद आलम को 23,000 से अधिक मतों से हराया. 2020 में भी यह सीट AIMIM के पास थी, और उम्मीदवार बदलने के बावजूद पार्टी ने अपना किला मजबूत रखा.

5. ढाका सीट: मामूली अंतर से झटका

ढाका सीट पर भाजपा को बेहद दुखद हार का सामना करना पड़ा. आरजेडी के फैजल रहमान ने भाजपा उम्मीदवार पवन कुमार जायसवाल को केवल 178 वोटों से हराया. पिछली बार यह सीट भाजपा के ही पास थी.

6. चनपटिया सीट: कांग्रेस ने दी कड़ी चुनौती

चनपटिया में भाजपा के उमाकांत सिंह को कांग्रेस के अभिषेक रंजन ने 602 वोटों से पराजित किया. मुकाबला बेहद करीबी था और अंतिम चरण तक नतीजे साफ नहीं थे.

7. फारबिसगंज सीट: मामूली अंतर बना कारण

फारबिसगंज में कांग्रेस के मनोज विश्वास ने भाजपा के विद्यासागर केसरी को सिर्फ 221 वोटों से हराया. 2020 में केसरी ने यहां जीत दर्ज की थी.

8. सहरसा सीट: नए दल ने दिखाया दम

सहरसा में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के उम्मीदवार इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने भाजपा के आलोक रंजन को 2,038 वोटों से हराया. रंजन 2020 में विजेता थे.

9. वारसलीगंज सीट: RJD ने निकाली बढ़त

वारसलीगंज में भाजपा की अरुणा देवी को आरजेडी की अनिता ने 7,543 वोटों से परास्त किया. पिछली बार अरुणा देवी ने यहां जीत दर्ज की थी.

10. रामगढ़ सीट: बेहद रोमांचक मुकाबला

रामगढ़ में भाजपा के अशोक कुमार सिंह को बसपा उम्मीदवार सतीश यादव ने सिर्फ 30 वोटों के बेहद कम अंतर से हराया. मुकाबला पूरे समय टक्कर का रहा.

11. गोह सीट: RJD की जीत

गोह में भाजपा के डॉ. रविरंजन कुमार को आरजेडी के अमरेंद्र कुमार ने 4,041 वोटों से हराया. 2020 में यह सीट भाजपा के पास थी.

12. राघोपुर सीट: तेजस्वी यादव की जीत

राघोपुर में तेजस्वी यादव और भाजपा के सतीश कुमार के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. कई चरणों तक सतीश आगे रहे, लेकिन अंततः तेजस्वी ने 14,532 वोटों से जीत दर्ज की.

calender
15 November 2025, 04:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag