नीतीश जी को BJP ने हाईजैक कर लिया है: तेजस्वी यादव की कांग्रेस से मुलाकात के बाद बड़ा बयान

तेजस्वी यादव ने कांग्रेस से मुलाकात के बाद बड़ा दावा किया कि 'नीतीश जी को BJP ने हाईजैक कर लिया है' और इस बार NDA बिहार में सत्ता में नहीं लौटेगा. कांग्रेस के साथ बैठक में सीट बंटवारे से लेकर चुनावी रणनीति तक की चर्चा हुई, अगली बड़ी मीटिंग 17 अप्रैल को पटना में होने वाली है. जानिए क्या है महागठबंधन की पूरी प्लानिंग और तेजस्वी की अगली चाल!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bihar News: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. विधानसभा चुनावों से पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी चालें चल रही हैं. एक ओर NDA फिर से सत्ता में वापसी की तैयारी कर रहा है तो दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन नए जोश के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है.

इसी कड़ी में RJD नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात की और बिहार चुनाव को लेकर अहम बातचीत की. बैठक के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया कि 'नीतीश कुमार को BJP ने हाईजैक कर लिया है' और इस बार NDA बिहार में सरकार नहीं बना पाएगा.

कांग्रेस के साथ तेजस्वी की ‘सकारात्मक’ बैठक

तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात में बिहार चुनाव की रणनीति, सीटों का बंटवारा और चुनाव अभियान को लेकर चर्चा हुई. तेजस्वी ने इसे एक ‘सकारात्मक बैठक’ बताया और बताया कि अगली अहम बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी, जहां सभी महागठबंधन के दल मौजूद रहेंगे.

क्या तेजस्वी होंगे महागठबंधन के CM चेहरा?

जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या वो महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे, तो उन्होंने कहा कि इस पर राजद और कांग्रेस मिलकर फैसला करेंगे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि चुनाव की रणनीति और सीट बंटवारे पर पूरी पारदर्शिता के साथ विचार किया जाएगा और सभी पार्टियां एकजुट होकर काम करेंगी.

NDA पर निशाना, केंद्र पर भी तंज

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि "बिहार आज भी सबसे गरीब राज्य है, जबकि एनडीए को 20 साल हो गए हैं सत्ता में. केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है." उनका कहना था कि अब बदलाव का वक्त है और जनता भी इस बार बदलाव के मूड में है.

17 अप्रैल की बैठक होगी अहम

सूत्रों के मुताबिक, 17 अप्रैल को पटना में होने वाली बैठक में महागठबंधन की समन्वय समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें सभी घटक दल शामिल होंगे. इस बैठक में सीटों के बंटवारे से लेकर प्रचार की रणनीति और जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन की रूपरेखा तय की जाएगी.

महागठबंधन की रणनीति होगी:

संयुक्त रणनीति

संयुक्त प्रचार कथा

संयुक्त कार्यान्वयन

मुकाबला होगा रोचक

बिहार में इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. एक तरफ है एनडीए जिसमें नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी है, तो दूसरी तरफ है विपक्षी महागठबंधन जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और वामदल शामिल हैं. अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि मुकाबला कांटे का होगा.

calender
15 April 2025, 02:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag