score Card

किचन में नौकरानी की गंदी करतूत, बर्तन साफ करने के बाद करती थी कुछ ऐसा... घरवालों की फटी रह गई आंखें

बिजनौर के नगीना कस्बे में एक महिला सहायिका सीसीटीवी में बर्तन धोने के बाद रसोई में गिलास में पेशाब कर उसे बर्तनों और किचन में छिड़कते हुए पकड़ी गई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान किया और जमानत पर छोड़ दिया.

UP Bijnor news: यूपी के बिजनौर जिले के नगीना कस्बे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. घरों में झाड़ू-पोछा और बर्तन साफ करने का काम करने वाली एक महिला सहायिका ने ऐसी हरकत कर दी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. महिला ने पहले तो बर्तन साफ किए, लेकिन उसके बाद रसोई में रखे एक गिलास में पेशाब कर दिया और उसे बर्तनों व रसोई में छिड़क दिया.

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब घर के मालिक ने चोरी-छिपे लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी. फुटेज में महिला की हरकत साफ तौर पर नजर आई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर थाने बुलाया, जहां पूछताछ के बाद उसे शांति भंग की धाराओं में चालान कर जमानत पर छोड़ दिया गया.

दस सालों से काम कर रही थी महिला

नगर के एक मुहल्ला निवासी 55 वर्षीय महिला पिछले लगभग दस सालों से अलग-अलग घरों में काम कर रही थी. जिस कॉलोनी में ये घटना हुई, वहां के घर के मालिक को लंबे समय से शक था कि महिला रसोई में बार-बार संदिग्ध हरकतें करती है. कई बार घर की महिलाओं ने उसे कपड़े खोलते हुए पकड़ा, लेकिन तलाशी लेने पर उसके पास से कभी कोई सामान बरामद नहीं हुआ.

कैमरे में कैद हुई शर्मनाक करतूत

घरवालों ने सच्चाई का पता लगाने के लिए रसोई में गुप्त रूप से सीसीटीवी कैमरा लगवाया. जब फुटेज देखी गई तो सामने आया कि महिला ने पहले बर्तन धोए और फिर गिलास में पेशाब कर उसे बर्तनों और पूरी किचन में छिड़क दिया. ये नजारा देखकर घरवाले सन्न रह गए.

पुलिस ने थाने बुलाकर महिला से की पूछताछ

थाना प्रभारी नगीना संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही महिला को थाने बुलाया गया. पूछताछ के दौरान महिला ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि मुझसे गलती हो गई है, माफी दे दो. हालांकि पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित तहरीर ना दिए जाने पर महिला का शांति भंग में चालान किया गया. इसके बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया. 

घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग हैरान रह गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला लंबे समय से कई घरों में काम कर रही थी, ऐसे में उसकी इस करतूत से सभी दंग हैं.

calender
22 August 2025, 07:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag