भाजपा सरकार भलस्वा का कूड़ा किराड़ी में डालकर गरीब-पूर्वांचलियों को कैंसर जैसी बीमारियों का तोहफा दे रही...सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भलस्वा का कूड़ा किराड़ी जैसे गरीब इलाकों में डालकर भूजल, हवा और ज़मीन को प्रदूषित कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि प्लास्टिक और रसायनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. भारद्वाज ने इसे दिल्ली को “कैंसर कैपिटल” बनाने की साजिश बताया और वैज्ञानिक जांच की मांग की.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में कूड़े के नए ढेर लगाए जाने को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण राजधानी का भूजल, हवा और ज़मीन लगातार ज़हरीली होती जा रही है और दिल्ली को धीरे-धीरे भारत की “कैंसर कैपिटल” की ओर धकेला जा रहा है. उनका आरोप है कि भलस्वा लैंडफिल का कूड़ा किराड़ी जैसे गरीब इलाकों में डालकर वहां रहने वाले लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
मंगलवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में करीब 15 साल तक भाजपा का शासन रहा और इसी दौरान शहर को कूड़े के तीन बड़े पहाड़ मिले, जिन्हें आज दिल्ली का “कलंक” कहा जाता है. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस स्थिति की जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं, क्योंकि वे लंबे समय तक भाजपा की पार्षद रहीं और उस दौरान मेयर से लेकर पूरी एमसीडी भाजपा के नियंत्रण में थी. उनके मुताबिक, इस लंबे कार्यकाल में बिना किसी वैज्ञानिक योजना के कूड़ा जमा किया गया.
किराड़ी का हाल देख दंग रह गए नेता
प्लास्टिक, केमिकल और जहरीला लीचेट
आप नेता ने आरोप लगाया कि भलस्वा से लाया गया कूड़ा प्लास्टिक, पॉलिथीन और खतरनाक रसायनों से भरा हुआ है, जिसे कई फुट मोटी परतों में रोहिणी और किराड़ी इलाके में फैलाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि बारिश के दौरान यही कूड़ा गलकर ‘लीचेट’ नाम का जहरीला तरल बनाएगा, जो जमीन के भीतर जाकर भूजल को स्थायी रूप से प्रदूषित कर देगा. चूंकि इन इलाकों में लोग ट्यूबवेल के पानी पर निर्भर हैं, इसलिए यह पानी भविष्य में गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.
फर्जीवाड़े का आरोप और आगे के खुलासे
सौरभ भारद्वाज का कहना है कि भलस्वा लैंडफिल का कूड़ा कम दिखाने के लिए उसे दूसरे इलाकों में खपाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी दिल्ली के अन्य क्षेत्रों से भी ऐसे वीडियो सामने लाएगी, जहां कूड़े को इसी तरह छिपाकर डंप किया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले पर वैज्ञानिकों और पर्यावरण विशेषज्ञों की राय ली जानी चाहिए, ताकि इसके स्वास्थ्य प्रभावों को समझा जा सके.
मुख्यमंत्री और एलजी पर तीखे सवाल
प्रेस वार्ता के अंत में सौरभ भारद्वाज ने व्यंग्यात्मक लहजे में सवाल उठाया कि अगर कूड़ा इतना “बेहतर” है तो मुख्यमंत्री या उपराज्यपाल इसे अपने घरों के बाहर क्यों नहीं रखवाते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास और एलजी हाउस के सामने बड़े-बड़े हरे पार्क हैं, वहां एक ट्रक कूड़ा डालकर देखा जाए. उनके मुताबिक, भाजपा सरकार गरीब इलाकों को कूड़े के ढेर में बदलकर दिल्ली के बच्चों और आने वाली पीढ़ियों की सेहत से खिलवाड़ कर रही है, जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है.


