score Card

मंदसौर: अश्लील वीडियो मामले में भाजपा नेता मनोहर धाकड़ गिरफ्तार, जांच जारी

मध्य प्रदेश के मंदसौर ज़िले में हाल ही में सामने आए अश्लील वीडियो प्रकरण में भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मध्य प्रदेश के मंदसौर ज़िले में हाल ही में सामने आए अश्लील वीडियो प्रकरण में भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ अशोभनीय हरकतें कीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

भानपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

भानपुरा पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर मुंह ढककर थाने लाई, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. यह गिरफ्तारी तब हुई जब मामला राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर काफी चर्चा का विषय बन चुका था.

घटना 13 मई को घटी थी, जिसे हाईवे पर लगे उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों ने रिकॉर्ड किया. वीडियो सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. इसी के चलते पुलिस ने मनोहर धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उनकी तलाश शुरू की. आरोपी कई दिनों से फरार था.

ज़िला पंचायत की सदस्य है पत्नी 

पुलिस अधिकारी के अनुसार, उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (जिससे जान या संपत्ति को खतरा हो) और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही, परिवहन विभाग की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रही सफेद कार मनोहर धाकड़ के नाम पंजीकृत है. बता दें कि उनकी पत्नी सोहन बाई बानी ज़िला पंचायत की सदस्य हैं.

इस मामले में रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह का व्यवहार निंदनीय और दंडनीय है. उन्होंने कहा कि सड़कों का उपयोग नागरिकों की गरिमा और सुरक्षा के लिए होता है और इस प्रकार की हरकतें न केवल सामाजिक मर्यादा के खिलाफ हैं, बल्कि कानून का भी उल्लंघन करती हैं. पुलिस फिलहाल मामले की विस्तृत जांच में जुटी है.

calender
25 May 2025, 09:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag