BJP नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

बीजेपी नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम को बांग्लादेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. कॉल उनके निजी सचिव को आया. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सरधना से पूर्व विधायक रह चुके संगीत सिंह सोम को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उन्हें बांग्लादेश से धमकी भरे फोन कॉल और मैसेज भेजे गए हैं. इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल है और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, सोम ने इसे लेकर कहा कि वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और सनातनियों के हक की बात करते रहेंगे. 

'संगीत सोम को जहन्नुम पहुंचा देंगे'

संगीत सोम के अनुसार, धमकी सीधे उनके फोन पर नहीं बल्कि उनके निजी सचिव चंद्रशेखर सिंह के मोबाइल नंबर पर आई. सरधना थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 5 जनवरी की सुबह एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए संगीत सोम को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने खुद को बांग्लादेश का नागरिक बताया और बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.

शिकायत में बताया गया है कि फोन करने वाले ने न सिर्फ संगीत सोम बल्कि उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही. इसके अलावा उसने देश के कुछ मीडिया चैनलों को भी निशाना बनाने की धमकी दी. कॉलर का रवैया बेहद आक्रामक था और उसने दावा किया कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

पुलिस को सौंपे गए सबूत

पूर्व विधायक संगीत सोम ने बताया कि धमकी देने वाले नंबर की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई है. यह नंबर बांग्लादेश का बताया जा रहा है. उनके निजी सचिव ने सरधना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस कॉल की लोकेशन, नंबर और तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है. सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

धमकियों से नहीं डरने का दावा

धमकी मिलने के बाद संगीत सोम ने साफ कहा है कि वे इस तरह की हरकतों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे सनातन धर्म और हिंदुओं के अधिकारों की बात पहले भी करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. उनके अनुसार, सच बोलने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन वे पीछे हटने वाले नहीं हैं.

बता दें कि संगीत सोम ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर बयान दिया था. इसके अलावा उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान पर भी टिप्पणी की थी, जिससे राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विवाद खड़ा हो गया था. माना जा रहा है कि इन्हीं बयानों के बाद उन्हें धमकियां दी जा रही हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag