score Card

पटना में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, नीतीश सरकार पर फिर उठे सवाल

पटना में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए जब भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के महज कुछ दिनों बाद सामने आई है, जिसने राजधानी की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पटना में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए जब भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के महज कुछ दिनों बाद सामने आई है, जिसने राजधानी की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सुरेंद्र केवट, जो पशु चिकित्सक, किसान और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे, उन्हें शनिवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने शेखपुरा गांव में गोली मारी. गंभीर रूप से घायल केवट को उनके परिजन एम्स पटना ले गए, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

खेत से लौटते वक्त मारी गई गोली

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र केवट रात के समय अपने खेत के पास सिंचाई के लिए लगे पंप को बंद करने गए थे. काम पूरा कर जब वह लौट रहे थे, तभी शेखपुरा गांव के पास बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उन पर नजदीक से गोली चला दी.

बेहद नजदीक से मारी गई गोली

स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, हमलावरों ने सुरेंद्र को बेहद नजदीक से चार गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें लेकर एम्स पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद पीपरा थाना प्रभारी आरके पाल ने बताया कि "बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के इलाकों के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."

पिछले एक हफ्ते में दूसरी हाई-प्रोफाइल हत्या

बता दें कि सुरेंद्र केवट की हत्या से पहले इसी सप्ताह पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लगातार हो रही इन हत्याओं से राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है.

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

इस घटना के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, "और अब, पटना में भाजपा नेता को गोली मार दी गई! क्या कहें और किससे कहें? NDA सरकार में किसी के पास सच्चाई सुनने या गलती मानने की हिम्मत है?"

तेजस्वी ने आगे कहा, "सीएम की तबीयत सबको पता है, लेकिन भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? भ्रष्ट भुंजा-डीके पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं?"

calender
13 July 2025, 01:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag