बीजेपी विधायक की पत्नी बनीं मिसेज बिहार, बाहुबली सुनील पाण्डेय की बहू ने किया कमाल
बिहार की बीजेपी विधायक की पत्नी ऐश्वर्या राज ने 'मिसेज बिहार 2025' का खिताब जीतकर शादी के बाद भी सपनों को साकार करने की मिसाल पेश की है. बाहुबली नेता सुनील पांडेय की बहू ऐश्वर्या अब महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करना चाहती हैं.
Mrs Bihar 2025: बिहार की राजनीति से जुड़े प्रभावशाली परिवार की बहू ऐश्वर्या राज ने ‘मिसेज बिहार 2025’ का खिताब जीतकर एक मिसाल कायम कर दी है. पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में ऐश्वर्या ने आत्मविश्वास, सौंदर्य और प्रतिभा का अद्भुत संगम दिखाते हुए 14 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए ताज अपने नाम किया. ऐश्वर्या, तरारी के बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी और भोजपुर से चार बार विधायक रहे बाहुबली नेता सुनील पांडेय की बहू हैं. पढ़ाई के बाद ऐश्वर्या ने करियर की शुरुआत की लेकिन शादी के बाद सपनों को विराम देना पड़ा. अब जब बेटा ढाई साल का है और पति का समर्थन मिला, तो उन्होंने फिर से उड़ान भरी और मिसेज बिहार बन गईं. खेलों में भी बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकीं ऐश्वर्या अब महिलाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि शादी के बाद जिंदगी खत्म नहीं होती. अगर किसी महिला में हौसला है, तो मैं जरूर उसकी मदद करूंगी.


