score Card

Exit Poll से गदगद हुए भाजपा कार्यकर्ता, नतीजों से पहले दे डाला 501 किलो लड्डू का ऑर्डर

वोटिंग खत्म होने के कुछ समय बाद ही एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. ज्यादातर, एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया गया है. एग्जिट पोल ने भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा दिया है. अब खबर सामने आ रही है कि एग्जिट पोल से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने नतीजों से पहले ही 501 किलो लड्डू बनाने का ऑर्डर दे दिया है. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. अब 14 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे. इसी बीच दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के कुछ समय बाद ही एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. ज्यादातर, एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया गया है. एग्जिट पोल ने भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा दिया है. अब खबर सामने आ रही है कि एग्जिट पोल से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने नतीजों से पहले ही 501 किलो लड्डू बनाने का ऑर्डर दे दिया है. 

भाजपा खेमे में जश्न का माहौल

अधिकांश एग्जिट पोल्स में एनडीए सरकार को स्पष्ट बहुमत मिलने के अनुमान के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार जनता ने एनडीए के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है. भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मतगणना के दिन एनडीए के कार्यकर्ता होली, दशहरा, दिवाली और ईद सब एक साथ मनाएंगे, क्योंकि जनता ने विकास के लिए वोट दिया है.

 प्रसाद के रूप में लड्डू बांटे जाएंगे

उन्होंने बताया कि इस मौके पर लोगों के बीच प्रसाद के रूप में लड्डू बांटे जाएंगे, जिसके लिए 501 किलो लड्डू का ऑर्डर पहले ही दे दिया है. पटना के एक प्रसिद्ध लड्डू निर्माता ने पुष्टि करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने 501 किलो पारंपरिक मिठाई का ऑर्डर दिया है, जिसकी डिलीवरी 14 नवंबर की सुबह दी जानी है. यानी मतगणना से पहले ही पार्टी कार्यकर्ता जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं.

तेजस्वी यादव ने खारिज किया

हालांकि, दूसरी तरफ राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने इन एग्जिट पोल्स को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि ऐसे अनुमान भाजपा के शीर्ष नेताओं के दबाव में तैयार किए गए हैं, ताकि माहौल उनके पक्ष में बनाया जा सके. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि एक दिन पहले मीडिया ने अभिनेता धर्मेंद्र को जीते जी मार दिया था.


 

calender
12 November 2025, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag