हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिला 23 वर्षीय नर्स का शव, अनहोनी की आशंका...पिता ने लगाया हत्या का आरोप
हरिद्वार से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर मेट्रो अस्पताल के बाथरूम में एक नर्स का शव मिला. इसके बाद तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. परिजनों का आरोप है कि सलोनी की हत्या की गई है. पिता ने बताया कि उन्हें अस्पताल से फोन कर केवल यह सूचना दी गई कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और तुरंत आने को कहा गया.

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक प्राइवेट अस्पताल के बंद शौचालय में एक नर्स का शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान 23 वर्षीय सलोनी के रूप में हुई, जो ज्वालापुर की रहने वाली थी और वर्तमान में जमालपुर में रह रही थी. वह मेट्रो अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स काम कर रही थी.
परिजनों का आरोप है कि सलोनी की हत्या की गई है. पिता ने बताया कि उन्हें अस्पताल से फोन कर केवल यह सूचना दी गई कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और तुरंत आने को कहा गया. लेकिन जब वे पहुंचे, तो सलोनी को आईसीयू में पाया. परिजनों ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. एसपी सिटी ने अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली और परिजनों को निष्पक्ष व सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है.
दो दिन पहले ड्यूटी से हुई थी लापता- पुलिस
सिडकुल थाने के एसएचओ मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि मृतक लड़की मेट्रो अस्पताल के आईसीयू में कार्यरत थी. वह दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान लापता हो गई थी और बाद में शौचालय के अंदर मृत पाई गई. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजा खुला होने के बाद उन्हें वह अंदर मिली.
शरीर पर नहीं मिला कोई घाव
उन्होंने कहा कि उसके शरीर पर आत्महत्या या किसी तरह के घाव के कोई निशान नहीं थे. उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत का कारण पता चलेगा. एसएचओ ने कहा कि बीएनएस धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
इस बीच नर्स के पिता पूरन सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने हमें सच नहीं बताया और हमें गुमराह करने की कोशिश की. वह अपने काम में बहुत अच्छी थी. उसकी हत्या की गई और हम न्याय चाहते हैं.


