score Card

आगरा में फिर दोहराई गई बम की साजिश, दो स्कूलों को भेजा गया धमकी भरा ईमेल

आगरा और दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला. पुलिस और साइबर टीमें मामले की तहकीकात में जुटी हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को दो निजी स्कूलों श्री राम स्कूल और ग्लोबल स्कूल को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी दी गई, जिससे स्कूल स्टाफ और छात्रों में हड़कंप मच गया. धमकी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और स्कूल परिसरों में सुरक्षा जांच अभियान शुरू किया गया. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया, ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके.

क्लासेस दोबारा शुरू, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

सहायक पुलिस आयुक्त विनायक भोसले ने बताया कि दोनों स्कूलों की पूरी तरह तलाशी ली गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. उन्होंने कहा कि स्कूलों में कोई खतरा नहीं पाया गया है, इसलिए सामान्य रूप से पढ़ाई फिर से शुरू कर दी गई है.

कोलकाता से आया ईमेल, साइबर सेल जांच में जुटी

आगरा पुलिस की साइबर सेल ने ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ईमेल कोलकाता से भेजा गया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर विशेषज्ञों को जांच में लगाया है, ताकि जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

दिल्ली के 45 से ज्यादा स्कूलों को भी मिली धमकी

आगरा की इस घटना से पहले शुक्रवार को दिल्ली में 45 से ज्यादा स्कूलों और कुछ प्रमुख कॉलेजों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह एक हफ्ते में चौथी बार हुआ है, जिससे न सिर्फ छात्र और शिक्षक बल्कि अभिभावक भी गहरे तनाव में हैं. धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें स्कूलों और कॉलेजों में पहुंचीं, लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला.

फर्जी धमकियों से मानसिक तनाव बढ़ा

हालांकि अब तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, फिर भी इसका मनोवैज्ञानिक असर काफी गहरा हो रहा है. कई अभिभावक स्कूलों में अपने बच्चों को लेने भागे और कई छात्रों ने इस कारण घबराहट जाहिर की. दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉलेज जैसे हिंदू कॉलेज, इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज और एसआरसीसी भी इस निशाने पर थे. लगातार हो रही इन घटनाओं ने देशभर में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था और डिजिटल प्लेटफार्मों के गलत इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
23 July 2025, 12:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag