बहन से की छेड़छाड़, तो भाई ने उतार दिया मौत के घाट... जन्मदिन का केक काटने वाला चाकू बना खून का हथियार
मध्य प्रदेश के गुना जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने अपनी बहन से छेड़खानी करने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के लिए वही चाकू इस्तेमाल हुआ, जिससे बहन ने अपने जन्मदिन का केक काटा था.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां 21 वर्षीय युवक ने अपनी बहन से छेड़खानी करने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि हत्या के लिए वही चाकू इस्तेमाल किया गया, जिससे उसकी बहन अपने जन्मदिन का केक काटा था.
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान अभिषेक टिंगा के रूप में हुई है. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस पूरी हत्या की योजना बनाई थी. मृतक की पहचान अनिल नामक युवक के तौर पर हुई है, जो आरोपी की बहन से बार-बार संपर्क कर रहा था और उस पर अनुचित दबाव बना रहा था.
बहन से लगातार संपर्क और दबाव
जांच में खुलासा हुआ कि मृतक अनिल, आरोपी की बहन से लगातार संपर्क कर रहा था और उससे विवाह का दबाव बना रहा था. इतना ही नहीं, उसने लड़की को सोना और चांदी के गहनों का लालच भी दिया था. इन हरकतों से परेशान युवती ने अपने भाई अभिषेक से इसकी शिकायत की.
गुस्से में भाई ने रची हत्या की साजिश
शिकायत सुनकर अभिषेक गुस्से से भर गया और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनिल को खत्म करने की योजना बनाई. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इस साजिश के तहत पांच चाकू ऑनलाइन मंगवाए और अनिल की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया.
शराब पीते समय उतारा मौत के घाट
शुक्रवार रात को आरोपी को खबर मिली कि अनिल इलाके में शराब पी रहा है. इसके बाद अभिषेक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और अनिल को घेर लिया. उसी वक्त उसने अपनी बहन के जन्मदिन पर इस्तेमाल किए गए चाकू से अनिल पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके दोस्त मौके से फरार हो गए.


