score Card

इस टीम के हेड कोच बने सौरव गांगुली, अचानक मिली जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोचिंग करियर की शुरुआत करते हुए SA20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच का पद संभाला है. यह उनका पहली बार पूर्णकालिक कोचिंग अनुभव होगा. गांगुली को इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट की जगह नियुक्त किया गया है. अब उनका लक्ष्य टीम को फिर से विजयी राह पर लाना है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने क्रिकेट के मैदान से एक नई पारी की शुरुआत की है. अब वह बतौर हेड कोच एक पेशेवर क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हैं. यह पहली बार है जब गांगुली किसी टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे. हाल ही में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने की इच्छा भी जाहिर की थी, जिससे यह कदम उनके करियर में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है.

SA20 में निभाएंगे अहम भूमिका

सौरव गांगुली को दक्षिण अफ्रीका की प्रतिष्ठित टी20 लीग SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है. यह गांगुली की पहली पूर्णकालिक कोचिंग जिम्मेदारी होगी. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान करते हुए लिखा, "कोलकाता के प्रिंस की नई शुरुआत, स्वागत है हमारे नए हेड कोच सौरव गांगुली का."

जोनाथन ट्रॉट की जगह मिली जिम्मेदारी

गांगुली की यह नियुक्ति इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट के हटने के एक दिन बाद हुई है. ट्रॉट ने 2025 सीज़न में कोच के रूप में टीम की कमान संभाली थी, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया. अब गांगुली को यह चुनौती दी गई है कि वे टीम को फिर से खिताबी राह पर ले जाएं.

गांगुली का क्रिकेट में योगदान

सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल और प्रेरणादायक कप्तानों में गिने जाते हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में भी अहम भूमिका निभाई और आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स और डब्ल्यूपीएल में क्रिकेट निदेशक के तौर पर भी काम किया है. उनका अनुभव और नेतृत्व क्षमता प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है.

टीम की पिछली विफलता को बनाना होगा ताकत

SA20 का अगला सीजन 26 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा. प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए पिछला सीजन खास नहीं रहा. जहां पहले सीजन में टीम फाइनल तक पहुंची थी, वहीं 2025 में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. अब गांगुली के पास मौका है टीम को दोबारा पटरी पर लाने का.

calender
24 August 2025, 05:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag