score Card

Video : हाथरस में युवक पर हमला, बाइक की चाबी छीनकर की लाठी-डंडों से पिटाई... पुलिस ने दर्ज किया मामला

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के रमनपुर क्षेत्र में पिंटू सिंह नाम के युवक पर बीएससी कॉलेज के पास तीन बदमाशों ने बाइक की चाबी छीनकर लाठी-डंडों से हमला किया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिंटू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Hathras Attack News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के रमनपुर क्षेत्र के गांव नगला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बता दें कि युवक पिंटू सिंह अपने काम से लौट रहा था. तभी बीएससी कॉलेज के पास तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया. आरोपियों ने पहले पिंटू की बाइक की चाबी छीन ली और फिर उस पर हमला कर दिया. आइए जानते है इस खबर को विस्तार से... 

बदमाशों ने की बेरहमी से पिटाई

आपको बता दें कि तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से पिंटू सिंह की जमकर पिटाई की. पिंटू को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. आसपास के लोग जब यह दृश्य देखने लगे तो तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
वहीं, पीड़ित को घायल हालत में देखकर राहगीरों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर पिंटू सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने परिवार को दी सूचना 
इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित के परिवार को घटना की सूचना दी, जिसके बाद घर वाले अस्पताल पहुंचे. फिलहाल, पिंटू सिंह का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस पीड़िता से इस घनटा के बारे में पूछताछ भी कर रही है. 

मामला दर्ज, जांच जारी 
हालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

यह घटना इलाके में चिंता का विषय बनी हुई है और लोग जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह मामले को प्राथमिकता से देख रही है और दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाएगी.

calender
24 August 2025, 05:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag