score Card

अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले यात्री कौन? छात्रों ने दिया जवाब तो बोले अनुराग ठाकुर बोले- मुझे लगता है हनुमान जी थे

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के एक स्कूल में बच्चों से कहा कि अंतरिक्ष यात्री पहला हनुमान जी थे, नील आर्मस्ट्रांग नहीं. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हिमाचल प्रदेश के ऊना के एक स्कूल में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद अनुराग ठाकुर बच्चों से सवाल पूछते हैं कि अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कौन था. जब बच्चे एक स्वर में जवाब देते हैं, नील आर्मस्ट्रांग, तो अनुराग ठाकुर तुरंत उनके जवाब को काटते हुए कहते हैं, “मुझे तो लगता है हनुमान जी थे.”

विद्यालय में हनुमान जी का जिक्र

सांसद का यह बयान सुनते ही सभा में मौजूद बच्चों और शिक्षकों के बीच खुसफुसाहट हो गई. अनुराग ठाकुर ने मंच से मुस्कुराते हुए कहा कि हमारी संस्कृति, परंपरा और वेदों में इस तरह के कई ऐसे उदाहरण मौजूद हैं जो हमें अपनी प्राचीन सभ्यता की महानता का अहसास कराते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम आज तक जो ज्ञान देखते हैं, वह केवल अंग्रेजों द्वारा प्रदत्त ज्ञान है, जबकि हमारे हजारों वर्षों पुराने ग्रंथों में और भी गहरा ज्ञान छुपा है.

संस्कृति और विज्ञान के बीच बहस

अनुराग ठाकुर ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को किताबों में लिखी सीमित जानकारी तक ही सीमित न रखें, बल्कि वेद, पुराण और प्राचीन ज्ञान की ओर भी बच्चों का ध्यान आकर्षित करें. उनका मानना है कि इससे बच्चों की सोच व्यापक होगी और वे विज्ञान को अपनी संस्कृति के संदर्भ में समझ पाएंगे.

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा, “क्या इन लोगों ने ठान लिया है कि भारत को हजारों साल पीछे ले जाना है? कम से कम स्कूल के बच्चों को सही और वैज्ञानिक जानकारी ही देनी चाहिए.” वहीं एक अन्य यूजर विनय ने कहा, “इतिहास और पौराणिक कथाओं का सम्मान होना चाहिए, लेकिन शिक्षा में विज्ञान और तथ्य ही पढ़ाए जाने चाहिए. अगर मंत्रीजी बच्चों को विज्ञान की जगह कहानियां सुनाएंगे तो भविष्य खतरे में पड़ सकता है.”

पांचवीं बार बने हमीरपुर से सांसद

अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं. उन्होंने 2008 में उप-चुनाव के जरिए अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. भाजपा सरकार में उन्होंने खेल मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उनकी यह बात राजनीति और शिक्षा जगत दोनों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

calender
24 August 2025, 04:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag