score Card

'पसीना बहाते, बड़बड़ाते', फ्लाइट के टॉयलेट में नग्न अवस्था में मिली ब्रिटिश एयरवेज की कर्मचारी, यात्री हैरान

कैलिफोर्निया-लंदन फ्लाइट में ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट अटेंडेंट हैडेन पेंटेकोस्ट नशे की हालत में शौचालय में नग्न मिलीं. मेडिकल जांच में ड्रग्स की पुष्टि हुई. उन्हें नौकरी से निकाला गया और कोर्ट में पेश किया गया. यह घटना एयरलाइंस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

British Airways: कैलिफोर्निया से लंदन जा रही एक ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. फ्लाइट के दौरान 41 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट हैडेन पेंटेकोस्ट को शौचालय में नग्न अवस्था में पाया गया. वह न केवल नशे में थी बल्कि उसकी हालत ऐसी थी कि उसे अपनी चेतना तक का होश नहीं था.

अस्वस्थ दिखने लगी थीं फ्लाइट अटेंडेंट

अक्सब्रिज मजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया गया कि फ्लाइट के दौरान पेंटेकोस्ट बेचैनी, अत्यधिक पसीना और बड़बड़ाने जैसे लक्षण दिखा रही थीं. मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि उनके शरीर में मेथैम्फेटामिन और एम्फेटामिन जैसी नशीली दवाओं की मात्रा पाई गई. इसके बाद ब्रिटिश एयरवेज ने तत्काल प्रभाव से उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया.

शौचालय में बंद होकर बदली हालत

शुरुआत में पेंटेकोस्ट ने पेट में ऐंठन की शिकायत की और कहा कि उन्हें कपड़े बदलने हैं. इसके बाद वे खुद को शौचालय में बंद कर लिया. जब उनके सहकर्मी ने दरवाजा खोला, तो वे पूरी तरह नग्न थीं और अपनी स्थिति से अंजान लग रही थीं. सहकर्मी ने उन्हें कपड़े पहनाए और एक यात्री सीट पर बैठा दिया.

फ्लाइट स्टाफ और डॉक्टर की निगरानी में रहीं

विमान के कैप्टन को तुरंत सूचित किया गया और onboard एक हेल्थ एक्सपर्ट को बुलाया गया. जब तक विमान लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर नहीं उतरा, स्टाफ हर 20 मिनट में पेंटेकोस्ट की स्थिति की निगरानी करता रहा. उनकी पुतलियां फैली हुई थीं और हृदयगति तेज़ थी. उन्हें विमान से उतारकर सीधे अस्पताल ले जाया गया. यह भी सामने आया कि वे उड़ान से पहले सुरक्षा जांच में अनुपस्थित थीं, जिससे उन्हें पहले ही ड्यूटी से हटा दिया गया था.

अदालत में पेशी

पेंटेकोस्ट ने अदालत में यह स्वीकार किया कि वे नशे की हालत में विमानन सेवा में कार्य कर रही थीं. उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है और अब आइलवर्थ क्राउन कोर्ट में उनकी अंतिम सुनवाई होगी. वे अपने पति के साथ रहती हैं.

पहले भी हुई थी ऐसी शर्मनाक घटना

इस साल की शुरुआत में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब सैन फ्रांसिस्को से लंदन की एक उड़ान में एक पुरुष स्टीवर्ड को बिजनेस क्लास के शौचालय में नग्न अवस्था में नाचते हुए पाया गया था. सहकर्मियों ने उसे प्रथम श्रेणी के कपड़े पहनाकर एक सीट पर बैठाया और फ्लाइट की बची यात्रा के दौरान वहीं रखा. उसे भी फ्लाइट लैंडिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल जांच करवाई गई. आरोप था कि उसने भी ड्यूटी के दौरान नशीली दवाएं ली थीं.

calender
24 August 2025, 04:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag