score Card

Video: दिल्ली-मेरठ Expressway पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को हवा में उड़ाया

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम एक तेज़ रफ्तार कार ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार को टक्कर मार दी. हादसा CCTV में कैद हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी हवा में उछलते दिखे. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी चालक फरार है और पुलिस जांच जारी है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Delhi Meerut Expressway Accident : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम एक भयावह हादसा हुआ. ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जैसे ही कार ने टक्कर मारी, पुलिसकर्मी कई फीट हवा में उछल गए और फिर जोर से सड़क पर गिरे.

घायल हुए पुलिसकर्मी की हालत नाजुक

दरअसल, घायल पुलिसकर्मी की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है, जो घटना के वक्त अपनी ड्यूटी कर रहे थे. टक्कर लगने के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है. फिलहाल वह जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं.
 

टक्कर मारने के बाद आरोपी फरार
CCTV फुटेज के मुताबिक, हादसे के वक्त विपिन कुमार सड़क के डिवाइडर के पास खड़े थे. उन्होंने एक तेज रफ्तार कार को आते देखा और साइड लेने की कोशिश भी की, लेकिन कार ने उन्हें सीधा टक्कर मार दी. हादसे के बाद भी कार नहीं रुकी और तेज रफ्तार से आगे निकल गई. आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.

सहकर्मी ने तुरंत पहुंचकर की मदद
घटना के कुछ ही क्षणों बाद पास में तैनात एक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचा और घायल विपिन कुमार की मदद की. वहां का मंजर बेहद विचलित करने वाला था. कई राहगीरों ने भी पुलिस को सूचना दी और मदद के लिए आगे आए.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा
इस हादसे का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में गुस्सा भड़क गया. कई लोगों ने हादसे पर दुख जताया और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाशत नहीं किया जाना चाहिए.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
हादसे के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि गाड़ी और उसके मालिक की पहचान हो सके.

अभी और जानकारी का इंतजार
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे की असली वजह क्या थी और चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी या यह महज एक लापरवाही थी. दूसरी ओर, अस्पताल में भर्ती विपिन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उनके परिवार वाले बेहद चिंतित हैं.

यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से होने वाले खतरों को उजागर करता है. अब सबकी नजरें पुलिस जांच और आरोपी चालक की गिरफ्तारी पर टिकी हैं.

calender
24 August 2025, 03:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag