score Card

पंजाब में होशियारपुर-जालंधर रोड पर हादसा, LPG टैंकर ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत, 15 झुलसे

पंजाब के होशियारपुर-जालंधर रोड पर एलपीजी टैंकर और पिकअप की टक्कर से हुए धमाके में 7 लोगों की मौत और 15 लोग झुलस गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायलों का इलाज जारी है.

Punjab LPG tanker accident: पंजाब के होशियारपुर-जालंधर रोड पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. मांडियाला अड्डा के पास एलपीजी टैंकर और पिकअप वाहन की टक्कर के बाद जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. धमाका इतना भीषण था कि आसपास का इलाका आग की चपेट में आ गया और अफरा-तफरी मच गई.

घटना में जान गंवाने वालों की पहचान सुखजीत सिंह (ड्राइवर), बलवंत राय, धर्मेंद्र वर्मा, मंजीत सिंह, विजय, जसविंदर कौर और अराधना वर्मा के रूप में हुई है. वहीं 28 वर्षीय धर्मेंद्र वर्मा को गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

अब भी चल रहा कई घायलों का इलाज

झुलसने वालों में बलवंत सिंह (55), हरबंस लाल (60), अमरजीत कौर (50), सुखजीत कौर, ज्योति, सुमन, गुरमुख सिंह, हरप्रीत कौर, कुसुमा, भगवान दास, लल्ली वर्मा, सीता, अजय, संजय, राघव और पूजा शामिल हैं. इनमें से कुछ को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि कई अभी भी इलाजरत हैं.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

होशियारपुर एसपी (इन्वेस्टिगेशन) मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की. बुल्लोवाल थाने के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह ने बताया कि घटना के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 324(4) (संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शरारत) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

सीएम और गवर्नर ने जताया दुख

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को मुफ्त इलाज देने का ऐलान किया. वहीं, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि इस त्रासदी ने कई मासूम जिंदगियां छीन लीं और कई परिवारों को अपार दुख दिया है. मेरी गहरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

हादसे पर प्रत्यक्षदर्शी का बयान

गांव मांडियाला निवासी 56 वर्षीय गुरमुख सिंह ने भयावह पल याद करते हुए कहा कि मैं नहा रहा था, तभी जोरदार धमाका हुआ. देखते ही देखते चारों ओर आग लग गई. मेरी पत्नी, बेटी और बहू जल गईं. किसी तरह मैंने अपने पोते को कंबल में लपेटकर बचाया. पुलिस जांच में सामने आया कि एलपीजी टैंकर राम नगर देहा लिंक रोड की ओर मुड़ रहा था, तभी उसकी पिकअप से टक्कर हो गई और भयानक धमाका हुआ.

calender
24 August 2025, 04:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag