Video: राहुल गांधी की बुलेट राइड में 'Kiss अटैक', यात्रा में अचानक घुसा रोमांटिक फैन
पूर्णिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. बाइक राइड के बीच एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के पास पहुंचा और उन्हें किस करने की कोशिश करने लगा. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Rahul Gandhi Viral Video: बिहार की सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा सुर्खियों में है. आठवें दिन पूर्णिया में यात्रा के दौरान अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के बेहद करीब पहुंच गया और उन्हें किस करने की कोशिश करने लगा. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राहुल गांधी बाइक चला रहे थे और उनके पीछे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे. तभी लाल शर्ट पहने युवक ने अचानक दौड़ लगाकर राहुल गांधी की बाइक को रोकने की कोशिश की और किस करने के इरादे से झपटा. हालांकि सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने तुरंत युवक को पकड़कर साइड में खींच लिया और थप्पड़ जड़ते हुए हिरासत में ले लिया.
Someone Kissed RaGa & ran away in Purnea, Bihar. pic.twitter.com/BFuNMqXV2J
— Squint Neon (@TheSquind) August 24, 2025
राहुल गांधी की बाइक राइड
यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बाइक पर सवार होकर करीब 2 किलोमीटर तक सड़क पर निकले. राहुल गांधी ने बुलेट चलाई जबकि पीछे राजेश राम बैठे नजर आए. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक ढाबे पर रुककर चाय भी पी और लोगों से मुलाकात की.
Tbh- win or loss apart!
— Arpit Sharma (@iArpitSpeaks) August 24, 2025
it’s been a long time since any political leader…any national level political leader tried to connect with the masses the way Rahul Gandhi is trying to.pic.twitter.com/c1VsDL2fxJ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को बिहार यात्रा के दौरान अनोखे अंदाज में जनता से जुड़ने की कोशिश की. राहुल गांधी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़क पर निकले जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई. यह यात्रा मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस और राजद का संयुक्त अभियान है. 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह मतदाता अधिकार यात्रा 16 दिनों तक 1,300 किलोमीटर का सफर तय करेगी और 20 से अधिक जिलों से गुजरते हुए 1 सितंबर कोपटना में विशाल रैली के साथ समापन होगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक सीधे बाइक के सामने आकर राहुल गांधी की ओर बढ़ता है और किस करने की कोशिश करता है. राहुल गांधी उससे बचने की कोशिश करते हैं, तभी सुरक्षाकर्मी फुर्ती दिखाते हुए युवक को खींचकर किनारे ले जाते हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.


