score Card

आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों को हर माह ₹4000 की मदद, पंजाब सरकार का सराहनीय कदम

पंजाब सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप स्कीम चलाई है, जिसके तहत 18 वर्ष तक के बच्चों को ₹4000 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब तक 5475 बच्चों को इसका लाभ मिल चुका है. इस योजना का उद्देश्य सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि बच्चों को पढ़ाई और आत्मनिर्भरता के ज़रिए समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Punjab Sponsorship Scheme 2025 : पंजाब सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य और शिक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है. खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि राज्य में ऐसे बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप स्कीम चलाई जा रही है.

4000 रुपये प्रति बच्चा हर माह की आर्थिक सहायता

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस योजना के तहत उन बच्चों को प्रति माह ₹4000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिनके माता-पिता या परिवार उनकी देखभाल करने में असमर्थ हैं या जो अनाथ होकर अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं. यह सहायता बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक दी जाती है.

अब तक 5475 बच्चों को मिला लाभ
उन्होंने बताया कि इस योजना के जरिए अब तक कुल 5475 बच्चों को इस आर्थिक सहायता का लाभ मिल चुका है. इस योजना से न केवल बच्चों की शिक्षा और पोषण सुनिश्चित होता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी बढ़ावा मिलता है.

एक बेहतर भविष्य की ओर प्रयास
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यह योजना केवल पैसों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बच्चों को एक सुनहरा भविष्य देना है. इससे वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं, अपने सपने साकार कर सकते हैं और समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर एक सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं.

हर बच्चा बने आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक
कैबिनेट मंत्री ने दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चा पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बने, एक अच्छा नागरिक बने और राज्य व समाज के विकास में योगदान दे. ऐसे बच्चे जो अब तक सामाजिक रूप से पीछे रह गए हैं, उनके समग्र विकास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.

पंजाब सरकार की यह स्पॉन्सरशिप स्कीम न केवल आर्थिक राहत देती है, बल्कि बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने का मौका भी देती है. यह पहल राज्य के लिए एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है, जो आने वाले वर्षों में हजारों बच्चों की जिंदगी संवार सकती है.

calender
24 August 2025, 05:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag