आज से शुरू होगा Bigg Boss 19, जानें कब और कहां देखें प्रीमियर एपिसोड
टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ लौट आया है. आज यानी 24 अगस्त को Bigg Boss 19 का ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है. सलमान खान अपने अंदाज में शो की धमाकेदार शुरुआत करेंगे. आइए जानते हैं आप और कहां देख सकते हैं बिग बॉस सीजन 19.

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे बड़ा और चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर दर्शकों के लिए हाजिर होने जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद शो का 19वां सीजन आज यानी 24 अगस्त से शुरू हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस को होस्ट बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान करेंगे. वे अपने खास अंदाज में कंटेस्टेंट्स से दर्शकों का परिचय करवाएंगे.
शो के मेकर्स ने पहले ही प्रोमो और टीजर रिलीज कर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी थी. अब फैंस की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर इस सीजन में कौन-कौन घर का हिस्सा बनता है और प्रीमियर नाइट में सलमान खान कौन-से सरप्राइज लेकर आते हैं.
Aaya hai fans ka faisla, ek taraf hai Mridul, dusri taraf Shehbaz, kaun jaayega ghar ke andar aur kaun ho jaayega bahaar? 👁
Dekhiye #BiggBoss19 ka Grand Premiere, aaj raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia#BB… pic.twitter.com/P3t6DrXiJS
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 24, 2025
कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 19?
बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर आज रात 9 बजे JioHotstar पर लाइव स्ट्रीम होगा. वहीं टीवी दर्शकों के लिए शो को थोड़ी देर बाद कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा. प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान न सिर्फ कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन देंगे बल्कि अपने डांस और अंदाज से माहौल को और भी खास बनाएंगे.
कौन-कौन हो सकता है घर का हिस्सा?
इस सीजन के लिए कई चर्चित नामों की चर्चा हो रही है. अवधेश दरबार (Awez Darbar) और उनकी पार्टनर नगमा मिराजकर, टीवी एक्टर गौरव खन्ना, म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक, एक्ट्रेस अशनूर कौर, इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, लेखक और एक्टर जीशान कादरी, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी और डिनो जेम्स जैसे नाम भी इस लिस्ट में शामिल बताए जा रहे हैं.
शहबाज बदेशा बनाम मृदुल तिवारी
मेकर्स ने शो से पहले एक प्रोमो जारी कर दर्शकों से राय मांगी थी कि वे यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा (शहनाज़ गिल के भाई) में से किसे बिग बॉस हाउस में देखना चाहते हैं. अब यह बड़ा खुलासा आज रात सलमान खान प्रीमियर एपिसोड में करेंगे कि जनता की पसंद आखिर कौन है और किसे सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं.


