score Card

दिल्ली के दरियागंज में भरभराकर गिरी बिल्डिंग, तीन लोगों की गई जान, कई की तलाश जारी

दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. सत्भावना पार्क के पास तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi building collapse: दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. सत्भावना पार्क, घाटा मस्जिद और रिंग रोड के पास स्थित एक इमारत अचानक ढह गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मलबे से अब तक कई लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जबकि कुछ लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया. चार दमकल गाड़ियां और दिल्ली पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं. घायलों को तुरंत लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में तीन की मौत

मृतकों की पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है. हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत अचानक भरभराकर गिर गई और लोग मलबे में दब गए.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, "तथ्यों के सत्यापन के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी." वहीं, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और नगर निगम के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है.

दमकल विभाग की जानकारी

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना बुधवार दोपहर 12:14 बजे मिली. सूचना मिलते ही चार दमकल वाहन घटनास्थल पर भेजे गए. अधिकारी के मुताबिक, यह इमारत जमीन तल और दो मंज़िलों वाली थी, जो अचानक ढह गई.

एक महीने पहले भी हुआ था हादसा

यह घटना ठीक एक महीने बाद हुई है, जब 12 जुलाई को दिल्ली के वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी में चार मंज़िला अवैध इमारत गिर गई थी. उस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई थी और आठ लोग घायल हुए थे.

calender
20 August 2025, 02:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag