score Card

हरियाणा सरकार में मंत्रिमंडल का बंटवारा, CM सैनी ने अपने पास रखे ये विभाग, देखें पूरी लिस्ट

Haryana Government Allocates Portfolios: हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. रविवार रात को विभिन्न मंत्रियों को उनके विभाग सौंपे गए हैं. खास बात यह है कि गृह और वित्त मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास ही रखे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Haryana Government Allocates Portfolios: हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. रविवार रात को विभिन्न मंत्रियों को उनके विभाग सौंपे गए हैं. खास बात यह है कि गृह और वित्त मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास ही रखे हैं.

मंत्रियों को मिले विभाग

अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग मिला है. श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग मिला है. आरती राव को स्वास्थ्य विभाग, राव नरबीर को उद्योग और पर्यावरण विभाग, और अरविंद शर्मा को जेल विभाग सौंपा गया है.

मुख्यमंत्री के पास ये विभाग

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह और वित्त के अलावा अन्य महत्वपूर्ण विभाग भी अपने पास रखे हैं, जैसे:

- आबकारी एवं कराधान
- योजना
- नगर एवं ग्राम नियोजन
- सूचना
- जनसंपर्क
- न्याय प्रशासन
- सामान्य प्रशासन
- आपराधिक जांच (CID)
- कार्मिक एवं प्रशिक्षण
- कानून एवं विधायी विभाग

अन्य मंत्रियों के विभाग

- कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत, खान और भूविज्ञान विभाग मिला है.
- महिपाल ढांडा को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्रालय दिया गया है.
- विपुल गोयल को राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और सिविल एविएशन मंत्रालय मिला है.
- श्याम सिंह राणा को कृषि, किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य मंत्रालय मिला है.
- रणबीर गंगवा को सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और लोक निर्माण विभाग दिया गया है.

शपथ ग्रहण समारोह

नायब सिंह सैनी ने 17 अक्टूबर को पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता उपस्थित थे.

calender
21 October 2024, 07:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag